Top News
Next Story
Newszop

अमेरिका में कोर्ट रूम में जिला जज की गोली मारकर हत्या, आरोपित ने किया आत्मसमर्पण

Send Push

वाशिंगटन, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) . अमेरिका में स्कूलों के बाद अब तो कानून के मंदिर में भी खून बहने लगा है. पूर्वी केंटकी काउंटी के जिला जज कीMurder से लोग सकते और दहशत में हैं. एक ग्रामीण इलाके के शेरिफ ने Thursday दोपहर कोर्ट रूम में घुसकर जिला जज की गोली मारकरMurder कर दी. इसके बाद आरोपित शेरिफ ने आत्मसमर्पण कर दिया.

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, केंटकी स्टेट Police के ट्रूपर मैट गेहार्ट ने शाम को संवाददाता सम्मेलन में घटना का पूरा विवरण दिया. उन्होंने बताया कि लेचर काउंटी के शेरिफ 43 वर्षीय मिकी स्टाइन्स ने 54 वर्षीय जिला जज केविन मुलिंस को गोली मारने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया. यह वारदात दोपहर करीब 2:55 बजे दक्षिण-पूर्वी केंटकी के व्हाइट्सबर्ग शहर में लेचर काउंटी कोर्ट रूम के अंदर हुई. ट्रूपर गेहार्ट ने बताया किMurder रोपित शेरिफ को स्थानीय जेल ले जाया गया है.

Police अधिकारी गेहार्ट ने कहा कि जिला जज मुलिंस को कई गोलियां लगीं और उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर ने सोशल Media पर जिला जज कीMurder के बाद लिखा,इस दुनिया में बहुत ज्यादा हिंसा है. मैं प्रार्थना करता हूं कि बेहतर कल के लिए कोई रास्ता हो. Police का कहना है कि जैसे ही इसMurder कांड की खबर फैली, सबसे पहले स्कूलों के बाहर ताले जड़ दिए गए.

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, इस वारदात ने लेचर काउंटी के निवासियों को चौंका दिया. लेचर काउंटी की आबादी 21,500 है. यह छोटा सा शहर लेक्सिंगटन से लगभग 110 मील दक्षिण-पूर्व में है. अखबार ने चुनाव पर नजर रखने वाले बैलट पीडिया के हवाले से कहा है कि जज मुलिंस को पहली बार 2010 में काउंटी निवासियों ने चुना. उन्हें हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य में दिक्कत की वजह से एक राज्य न्यायिक आयोग में नियुक्त किया गया था.Murder रोपी स्टाइन्स पहली बार 2018 और दूसरी बार 2022 में शेरिफ चुना गया. उसे दो संघीय मामलों में प्रतिवादी है.

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now