Top News
Next Story
Newszop

40 शिक्षक एवं मेंटर्स को लखनऊ में किया गया सम्मानित

Send Push

हरदोई, 19 सितम्बर (हि.स.)। लखनऊ में स्वप्रेरित शिक्षक समूह के शिक्षक व मेंटर जो पिछले दो साल से वेबसाइट पर लॉग इन करके बच्चों को वेबसाइट से जोड़कर लगातार वेबसाइट के कंटेन्ट का लाभ बच्चों तक पहुंचा रहे थे। ऐसे 40 जिलों के चयनित 40 शिक्षक एवं मेंटर्स को लखनऊ में सम्मानित किया गया। समूह में 386 शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं 53 साै बच्चे जुड़ चुके हैं। दो पुस्तकों का विमोचन भी मुख्य अतिथि समाज सेविका सरला सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि गवर्नमेंट फ़िल्म प्रोडूसर अब्बास द्वारा किया गया।

जनपद हरदोई से बेसिक शिक्षा विभाग में किये जा रहे विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों एवं प्रयासों के कारण राज्य पुरस्कृत विकास खंड सुरसा से मंजू वर्मा व स्वप्रेरित शिक्षक समूह के जनपद मेंटर विकास खंड बावन से शिक्षक अभिषेक गुप्ता को सम्मानित किया गया। स्वप्रेरित शिक्षक समूह की एक वेबसाइट है। जिस पर निपुण तालिकाओं पर आधारित टीचिंग मटेरियल, बच्चों के लिये विभिन्न विषयों के लगभग 400 लर्निंग वीडियोस तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सभी प्रकार का कंटेंट बेसिक शिक्षा की कोहनूर मधुरिमा श्रीवास्तव द्वारा उपलब्ध कराया गया है। जो कि इस वेबसाइट की संचालिका है। साथ ही नियमित राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा की तैयारी नियमित कराई जा रही है। बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी अपने शिक्षण स्तर को बढ़ाने में यह वेबसाइट हर प्रकार से मददगार साबित हो रही है।

Loving Newspoint? Download the app now