श्रीरामजन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि परिसर के समीप रखे गए सभी शिखर के पत्थरों का 11 वैदिक आचार्य के द्वारा विधि-विधानपूर्वक पूजन-अर्चन किया गया।श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास और ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने पूजन सम्पन्न किया। इस दौरान व्यवस्था प्रभारी गोपाल जी राव, एलएंडडी प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद मेहता, ट्रस्ट के इंजीनियर जगदीश शंकर आपले समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ALSO READ:
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर के ऊपर अब पत्थरों से बना हुआ शिखर कलश लगाया जाएगा, इसी तरह 6 मंदिर बन रहे हैं जो कि भगवान सूर्यदेव, गणेशजी, हनुमानजी, माता जगदंबा व भगवान शिव एवं अन्नपूर्णा माता के हैं, वह भी लगभग पूर्णता की ओर हैं। उन पर भी पत्थरों के बने हुए शिखर लगाए जाएंगे।आज मुख्य मंदिर सहित सात मंदिरों के जो शिखर कलश बने हुए हैं उनका सामूहिक पूजन किया गया। इसके लिए महंत कमल नयन दास, मुंबई इस्कॉन मंदिर के प्रमुख गौरांग दास महाराज भी इस पूजन में शामिल हुए। इस प्रकार से लार्सन टूब्रो टाटा और ट्रस्ट की ओर से पूजन करने वाले तमाम इंजीनियर की एक बहुत बड़ी टीम उपस्थित रही। दुर्गा गौतम और नारद आचार्य की टीम ने पूजन कराया।
ALSO READ:
यह पूजन 10:30 बजे से 12:00 बजे तक संपन्न हुआ जितने भी शिखर थे, उन सबका अभिषेक किया गया। अब जो जो मंदिर पूर्णता की ओर होता जाएगा वहां शिखर स्थापित कर दिए जाएंगे, साथ ही श्रीराम मंदिर परिसर में सप्त मंडप के सात मंदिरों (महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ट, विश्वामित्र, अगस्त, निषाद राज, अहिल्या व सबरी, तुलसीदास, शेष अवतार) के कलश का कार्य पूर्ण हो चुका है।पूरा संसार देखेगा श्री रामलला का सूर्याभिषेक : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्रभु श्रीराम के ललाट पर सूर्याभिषेक की पूरी तैयारी चल रही है। संबंधित विषय विशेषज्ञों की टीम इस काम में दक्षता से लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सूर्याभिषेक का प्रसारण पूरे संसार में होगा। उन्होंने वर्ष प्रतिपदा का महत्व बताया और हिन्दू नववर्ष को अन्य प्रदेशों में अलग-अलग नाम से मनाए जाने की जानकारी दी।
क्रिकेटर सूर्यकुमार, दीपक, तिलक व कर्ण शर्मा ने किया रामलला व हनुमान गढ़ी का दर्शन-पूजन
भारतीय क्रिकेट टीम व मुंबई इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर व T20 कप्तान रहे सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देवीशा शेट्टी, दीपक चाहर अपनी पत्नी जया भारद्वाज एवं तिलक वर्मा और कर्ण शर्मा ने श्रीराम नगरी अयोध्या धाम पहुंचकर हनुमानगढ़ी पर दर्शन-पूजन किया और रामलला का आशीर्वाद लिया।
हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी हेमंत दास ने सूर्यकुमार यादव को दर्शन-पूजन कराया। अयोध्या पहुंचे भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पीला कुर्ता व भगवा गमछा धारण कर कड़ी सुरक्षा में दर्शन-पूजन किया। सूर्यकुमार यादव की एक झलक पाने के लिए अयोध्यावासी व दर्शनार्थियों की भीड़ बेकरार थी।
You may also like
सुनों सुनों सुनों, राजमा की खेती का आ गया समय, 18 हजार क्विंटल तक मिल सकता है भाव, जाने राजमा की खेती कैसे करें किसान ⁃⁃
इंदिरा का बांग्लादेश बनाम मोदी का बांग्लादेश ⁃⁃
आचार्य चाणक्य की नीतियों से सीखें कुत्ते के गुण
मुरैना में संदिग्ध मौत: पत्नी और बेटियों पर हत्या का आरोप
मुख्तार माई: पाकिस्तान की साहसी बेटी की प्रेरणादायक कहानी