अब घना हो तमस चाहे,
आंधियां कितनी चलें।
हो निराशा
दीर्घ तमसा,
या कंटकाकीर्ण पथ हो।
हो नियति
अब क्रुद्ध मुझसे,
या व्यथा व्यापी विरथ हो।
लडूंगा जीवन समर मैं,
शत्रु चाहे जितने मिलें।
ग्रीष्म की जलती
तपन हो या,
हिमाच्छादित
पर्वत शिखर।
हो समंदर
अतल तल या,
सैलाब हो तीखा प्रखर।
चलूंगा में सत्य पथ पर,
झूठ चाहे कितने खिलें।
लुटते रहे
अपनों से हरदम,
नेह न मरने दिया।
दर्द की
स्मित त्वरा पर,
नृत्य भी हंस कर किया।
मिलूंगा मैं अडिग अविचल,
शूल चाहें जितने मिलें।
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)
You may also like
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की
रामनवमी पर मुंबई में सुरक्षा कड़ी, 13,580 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
पीएम मोदी से मुलाकात को 1996 की विश्व कप विजेता श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने बताया सुखद
झारखंड में लागू नहीं करने देंगे वक्फ बिल : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
ईको-फ्रेंडली शादी: दूल्हा इलेक्ट्रिक साइकिल पर आया बारात लेकर