मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
तुलसी हो या वाल्मीकि हो, या फिर कंबन महिर्षि हो,
रामायण तो बहुत सी है, पर सभी जो पढ़ते केवल
एक ही नाम, एक ही राम।
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
राम जो घर के सबसे बड़े थे,
प्रेम और करुणा से भरे थे,
पहुँच गए जो पुण्य धाम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
मेरे जीवन की हैं वो
सारी सारी की सारी अनुभूति तमाम
आगे बढ़ना, चलते रहना मंज़िल को पाना,
कहते हैं वो, यही है काम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
सुनने वाले हम सबकी अरदास
जब टूटती है जीवन की सांस
भजना है हम सबको, बस एक ही नाम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
खुश रहना, जीवन जीना
बस अनुशासन की रखो लगाम
बाकी सब छोड़ दो उस पर, जिनका है बस एक ही नाम,
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
You may also like
भारत में कत्लखानों का व्यापार: मांस, तेल और अन्य उत्पादों का रहस्य
गर्म पानी के साथ खा लें लहसुन की दो कलियां. छूमंतर हो जाएंगी ये गंभीर बीमारियां ⁃⁃
संभल : हिंदू समाज ने अपनी गौरवमयी विरासत को पुन: स्थापित किया – सोहन सोलंकी
गाजियाबाद में हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, शव हिंडन नदी में मिला
डिजिटल परिवर्तन को गति देता चीन का पारिस्थितिकी पर्यावरण निगरानी नेटवर्क