Next Story
Newszop

मेहदी हसन मिराज के हरफनमौला प्रदर्शन से बंगलादेश ने जिम्बाब्वे 106 रनों से हराया

Send Push

image


BANvsZIM मेहदी हसन मिराज (104 रन और पांच विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत बंगलादेश ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में 111 रन पर समेट कर मुकाबला 106 रनों से जीत लिया। इसी के साथ बंगलादेश ने दो मैचों की सीरीज एक-एक से बराबर कर ली है।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र आठ रन के स्कोर अपने दो विकेट गवां दिये। ब्रायन बेनेट (छह) और निक वेल्च (शून्य) पर आउट हुये। इन दोनों बल्लेबाजों को तैजुल इस्लाम ने आउट किया। इसके बाद मेहदी हसन मिराज ने शॉन विलियम्स (सात) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। कप्तान क्रेग एर्विन ने बेन कर्रन के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया।


30 ओवर में मिराज ने क्रेग एर्विन (25) को आउटकर बंगलादेश को चौथी सफलता दिलाई। इसी ओवर में उन्होंने वेस्ली मधेवेरे (शून्य) को भी अपना शिकार बनाया। इसके बाद जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज बंगलादेश के गेंदबाजों के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सका। टी त्सिगा (शून्य), वेलिंग्टन मसाकाट्जा (10) और रिचर्ड एन्गरावा (पांच) रन बनाकर आउट हुये। जिम्बाब्वे के लिए बेन कर्रन ने सर्वाधिक (46) रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे की पूरी टीम दूसरी पारी में 46.2 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। इसी के साथ बंगलादेश ने वापसी करते हुए दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।


बंगलादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 21 ओवर में 32 रन देकर पांच विकेट लिये। तैजुल इस्लाम ने 16.2 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट झटके। नईम हसन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले बंगलादेश ने कल के सात विकेट पर 291 से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में विन्सेंट मसेकेसा ने तैजुल इस्लाम (20) को आउट जिम्बाब्वे को आठवीं सफलता दिलाई इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तनजीम हसन साकिब ने मेहदी हसन मिराज के साथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौवें विकेट के लिये 96 रनों की साझेदारी कर बंगलादेश को बड़ी बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस दौरान मेहदी हसन मिराज ने अपना शतक पूरा किया। वेस्ली मधेवेरे ने साकिब (41) को आउटकर इस साझेदारी का अंत कर दिया। बंगलादेश का आखिरी विकेट मेहदी हसन मिराज के रूप में गिरा। मेहदी हसन मिराज ने 162 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 104 रनों की शतकीय पारी खेली। बंगलादेश की पूरी टीम ने 129.2 ओवर में 444 रन पर समिट गई। इसी के साथ बंगलादेश को जिम्बाब्वे के पहली पारी में बनाये गये स्कोर के आधार पर 217 रनों की बढ़त मिल गई है।

जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजारबानी, वेलिंग्टन मसाकाट्जा, वेस्ली मधेवेरे और ब्रायन बेनेट ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। विन्सेंट मसेकेसा को पांच विकेट मिले।उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 227 रन बनाये थे। (एजेंसी)
Loving Newspoint? Download the app now