Top News
Next Story
Newszop

श्राद्ध-पर्व - डा. अंजु लता

Send Push

श्राद्ध-पर्व हैं पुण्य धरा पर,चली आ रही रीत निरंतर,
तर्पण करके पूज्य जनों का,सुमिरन करते मन के अंदर।

चले गए जो हमें छोड़कर, इस धरती पर भवसागर में,
वही दिखाते चले आ रहे, सुपथ,सुमंगल भाव अनंतर।

श्राद्ध पर्व में करते तर्पण, उनका, छोड़ गए जो साथ,
परम पूज्य, प्यारे थे हमको, सुमिरन करते उनकी बात।

जब भी जन्में हम वसुधा पर,संग-साथ फिर रहे यहाँ,
शुभाशीष दें पथ दिखलाएं,आठ पहर हर दिन और रात।

कागा को दें पूरी-खीर,हर प्यासे पाखी को नीर,
दान करें बेबस प्राणी को, जीव-जंतु की हर लें पीर।

ऐसे ही पुनीत भावों से ओत-प्रोत हो रखें आस्था,
पुण्य कर्म करके जीवन की निर्मित करें सुखद तस्वीर।
-  डा. अंजु लता सिंह गहलौत, नई दिल्ली
 

Loving Newspoint? Download the app now