आगरा के शाहगंज थाने में पकड़े गए धर्मांतरण गिरोह के मुख्य आरोपी राजकुमार लालवानी को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस शनिवार को कोर्ट में आवेदन दे सकती है। उसके बैंक खातों की जांच भी चल रही है। पुलिस ये पता लगा रही है कि उसके खाते में कब-कब और कहां से कितनी रकम आई। बैंक से इसकी पूरी जानकारी मांगी गई है।
मंगलवार को शाहगंज पुलिस ने केदार नगर के एक घर में चल रहे इस धर्मांतरण रैकेट को धर दबोचा। आरोप है कि ये गिरोह लोगों को बीमारी और परेशानियां दूर करने के बहाने अपने पास बुलाता था। फिर उन्हें हिंदू से ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसाता था। जब लोग राजी हो जाते, तो आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाती।
मांस खिलाकर पिलाते थे खूनपुलिस का कहना है कि हिंदू से ईसाई बनने वालों को कभी कलावा नहीं पहनने दिया जाता। तिलक लगाने पर भी रोक थी। हर सभा में कलावा काटने और तिलक मिटाने की बात की जाती। घर में मूर्ति रखने पर सख्त मनाही थी। जो लोग कीर्तन सभा में मांस खाकर खून पीते, वे ईसाई बन जाते। लेकिन उन्हें कोई प्रमाणपत्र नहीं दिया जाता। कई बार कष्ट दूर करने के नाम पर पैसे भी लिए जाते। इससे होने वाला फायदा आरोपी आपस में बांट लेते।
पूछताछ में मिली अहम जानकारीमुख्य आरोपी राजकुमार लालवानी से पूछताछ में पुलिस को कई बड़े राज पता चले। उसे महाराष्ट्र और हरियाणा के कुछ लोग फंडिंग कर रहे थे। रकम कौन भेज रहा था और किसके खाते से आ रही थी, इसकी जांच चल रही है। कई बार लोग उसकी बेटी के खाते में भी पैसे ट्रांसफर करते थे।
रिमांड पर लेने की तैयारीएसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि जांच जारी है। गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं, ये जानने के लिए राजकुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। जल्द ही कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया जाएगा। साथ ही, उसके खातों में हुए लेन-देन की डिटेल भी निकाली जा रही है।
गूगल मीट पर प्रार्थनासभाये आरोपी राजकुमार यूं ही धर्मांतरण नहीं करा रहा था। कई लोग पैसे के लालच में उसका साथ दे रहे थे। ये लोग दूसरों को सभा में आने के लिए तैयार करते। गूगल मीट के जरिए प्रार्थनासभा में जोड़ते। यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करके ईसाई धर्म का प्रचार करते। सभा में कई शहरों के अलावा स्पेन और दुबई के लोग भी जुड़ते। पुलिस ने राजकुमार के पास से डायरी और रजिस्टर जब्त किए हैं। इनमें कई लोगों के नाम और नंबर मिले हैं, जिनकी जांच हो रही है।
You may also like
मसल्स और स्ट्रेंथ के लिए बादाम बेस्ट – जानें सही मात्रा और तरीका
चलती ट्रेन से` मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
हेल्थ का पावरहाउस: रोज़ सुबह खाएं ये 4 नट्स और पाएं अनगिनत फायदे
बिहार की तुलना बीड़ी से करना कांग्रेस की मानसिकता: प्रवीण खंडेलवाल
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करेगी