युवती के परिजनों ने पीएसी कमांडेंट से लगाई न्याय की गुहार, तेजाब हमले की धमकी से दहशत में परिवार
वाराणसी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश पीएसी में तैनात एक उप निरीक्षक पर दहेज की मोटी रकम हड़पने और शादी से मुकरने का गंभीर आरोप लगा है। बिहार के गोपालगंज सासाराम निवासी लड़की के पिता ने वाराणसी की 34वीं पीएसी बटालियन में तैनात उप निरीक्षक अश्विनी कुमार पांडेय और उसके पिता अरविंद पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित परिवार ने उप निरीक्षक पर वर्दी के घमंड में बेटी की शादी तोड़ने, लाखों रुपये और कार के नाम पर नगदी हड़पने, तथा तेजाब हमले की धमकी देने का आरोप लगाया है।
सासाराम नगर थाने (रोहतास) में दी गई तहरीर के अनुसार सासाराम नगर निवासी मनोज पाठक ने अपनी बेटी दिव्या कुमारी की शादी गाजीपुर जिले के गन्नापुर बिरनू गांव निवासी अश्विनी कुमार पांडेय से तय की थी। अश्विनी वर्तमान में वाराणसी के भुल्लनपुर स्थित पीएसी की 34वीं वाहिनी में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत है।
2 जुलाई 2024 को अश्विनी पांडेय अपने परिजनों के साथ लड़की देखने सासाराम पहुंचे। इसके बाद 9 जुलाई को वाराणसी में धूमधाम से रिंग सेरेमनी संपन्न हुई, जिसमें लड़की पक्ष ने करीब दो लाख रुपये खर्च किए। रिंग सेरेमनी के बाद दहेज की मांगें शुरू हुईं। मनोज पाठक ने बताया कि लड़के के पिता के कहने पर पहले एक लाख एक रुपये और फिर अपनी बड़ी बेटी से उधार लेकर एक और लाख रुपये उनके खाते में जमा किए। इसके बाद कार के लिए 5 लाख रुपये नकद दिए गए।
—तिलक में भी चढ़ाया गया पैसा
11 नवंबर 2024 को गाजीपुर स्थित लड़के के गांव में तिलक की रस्म निभाई गई, जिसमें तीन लाख रुपये के उपहारों के साथ एक लाख रुपये नकद और खर्च किया गया। इसके बावजूद शादी की तारीख टाल दी गई। मार्च 2025 में एक बार फिर लड़के के पिता ने 6 लाख रुपये की मांग की, जो मनोज पाठक (लड़की के पिता) ने किसी तरह पूरा किया।
इसके बाद अरविंद पांडेय ने अपनी बेटे की शादी डिहरी (रोहतास) में कर ली, और जब मनोज पाठक ने शादी की तारीख पूछी तो नवंबर 2025 का झांसा दिया गया।
—वाराणसी बुलाकर किया अपमान, शादी से इंकार
24 मई 2025 को जब मनोज पाठक अश्विनी के वाराणसी स्थित घर पहुंचे, तो अश्विनी और उसके पिता ने शादी से साफ इंकार कर दिया और अपशब्द कहकर उन्हें घर से निकाल दिया। इस अपमानजनक व्यवहार से आहत मनोज पाठक ने सासाराम नगर थाना में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
—पीएसी कमांडेंट से न्याय की गुहार, तेजाब फेंकने की धमकी
पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत पीएसी 34वीं वाहिनी के कमांडेंट से भी की है। आरोप है कि शादी से इंकार करने के बाद वर पक्ष ने दिव्या को तेजाब फेंकने की धमकी दी है। दिव्या इस समय बनारस में पढ़ाई कर रही है और धमकी के बाद वह डर गई है । मनोज पाठक ने बताया कि अश्विनी और उसके परिजन दिव्या से फोन और चैटिंग के जरिए बात करते थे और दहेज की मांगें करते थे। इस संबंध में उनके पास ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग व बैंक ट्रांजैक्शन की स्लिप्स मौजूद हैं, जो थाने में साक्ष्य के तौर पर जमा की गई हैं।
—न्याय की आस में परिवार
घटना के बाद पीड़ित परिवार सामाजिक और मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुका है। पीड़ित मनोज पाठक ने उम्मीद जताई है कि पुलिस और पीएसी के उच्च अधिकारी मामले की गंभीरता को समझते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट में जिस फ़्यूल कंट्रोल स्विच का ज़िक्र, वह क्या होता है?
कपिल शर्मा के शो पर विवाद: कनाडा में गोलीबारी के पीछे की कहानी
RBI Recruitment 2025: इन पदों के लिए करें आवेदन और पाएं 1,22,692 रुपये तक वेतन
IND vs ENG: बतौर फील्डर टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर बने जो रूट, इस भारतीय दिग्गज का छोड़ा पीछे
पूर्व मुख्यमंत्री स्व सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की जयंती पर मुख्यमंत्री-राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि