जयपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री एवं सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पाली जिले में बिजली के लोड संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने बिजली के लोड की समस्या के समाधान के लिए नए जीएसएस स्थापित करने का प्रस्ताव सौंपा।
मंत्री कुमावत ने बताया कि पाली जिले में पिछले कई वर्षो में घरेलू एवं कृषि कनेक्शन की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे बिजली के लोड की समस्या बढ़ती जा रही है। इस कारण कई बार लोड कम आने से घरों में उपकरण जल नहीं पाते हैं। इससे कई उद्योगों का काम अवरूद्ध हो जाता है। घरेलू व कुटीर उद्योग यथा- आटा चक्की, लोहा हार्डवेयर उद्योग, छोटे कारखाने, लकड़ी फर्नीचर उद्योग व आम व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। इसी के समाधान के लिए सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के सुदृढ़ीकरण के लिए बूसी, सोवनिया, सुमेरपुर व तखतगढ़ में 33 केवी व गुन्दोज में 132 केवी का नया विद्युत सब स्टेशन खोलने की मांग की।
साथ ही मंत्री कुमावत ने सुमेरपुर विधानसभा के डेन्डा, गुडा एन्दला व नेतरा में 33 केवी व सांडेराव में 132 केवी जीएसएस खोलने तथा सुमेरपुर के जीएसएस को 220 केवी जीएसएस में क्रमोन्नत करने पर ऊर्जा राज्य मंत्री नागर का धन्यवाद ज्ञापित किया।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
हाईवे पर बिना चेतावनी गाड़ी रोकना मानी जाएगी लापरवाही, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला!
हाउसफुल 5: OTT पर रिलीज़, जानें फिल्म की खास बातें
4000 करोड़ रुपये का JSW Cement का IPO 7 अगस्त से खुलेगा, जानिए पूरी डिटेल
देशभर में बारिश का कहर: दिल्ली-एनसीआर में जलभराव, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम का ऐलान