Top News
Next Story
Newszop

विदिशाः ओवरब्रिज से गिरने से नवविवाहित जोड़े की मौत, छह माह पहले ही हुई थी शादी

Send Push

विदिशा, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) . शहर में Monday की रात करीब नौ बजे एक स्कूटर खरी फटक ओवर ब्रिज की बाउंड्री वॉल से टकरा गई और उस पर सवार पति-पत्नी ब्रिज से नीचे गिर गए. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों Ambulances की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां Doctors ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया.

बताया गया है कि मोहन गिरी इलाके के रहने वाले 24 वर्षीय विशाल अहिरवार और उसकी पत्नी नेहा बाजार से घर जा रहे थे. इसी दौरान ओवर ब्रिज पर बीच में उनकी स्कूटर ब्रिज की बाउंड्री वॉल से टकराई और दोनों ब्रिज पर से नीचे गिर गए. लगभग 30 फीट ऊपर से नीचे गिरने के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, आसपास के लोगो ने Ambulances को कॉल करके बुलाया और दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां Doctors ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

मृतक के छोटे भाई विकास में बताया कि बड़े भाई विशाल की 6 महीने पहले अप्रैल में शादी हुई थी और वह ऑटो चलाने का काम करता था. परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उसी के ऊपर थी. विकास में बताया कि वह हमसे मिलने के लिए घर आए थे. उसके बाद वह रूम बंटीनगर जा रहे थे. खरी फटक पर रहने वाले एक युवक ने बताया कि युवक महिला को स्कूटी चलाना सीखा रहा था. खरी फटक ओवर ब्रिज पर एकदम रेस बढ़ने से गाड़ी तेजी से.भागी और रेलिंग से टकरा गई तथा दोनों ब्रिज से नीचे गिर गए थे.

जिला अस्पताल में पदस्थ doctor प्रदीप गुप्ता का कहना है कि कुछ देर पहले Ambulances के माध्यम से पति और पत्नी की डेड बॉडी जिला अस्पताल में लाई गई है. जिसमें विशाल अहिरवार की उम्र लगभग 25- 26 साल और मृतक नेहा की उम्र लगभग 22- 23 साल जिनकी मौत हो गई. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम रूम में रखवा दिया गया है.

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now