कुल्लू, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली के समीप स्थित सोलंग वैली में बुधवार बीती रात हुई भारी बारिश के चलते भारी मलबा आने से मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। घटना रात के समय उस समय हुई जब क्षेत्र में तेज बारिश के कारण जलस्तर अचानक बढ़ गया और नाले में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
तेज बहाव के साथ आए मलबे ने सोलंग वैली से पहले स्थित ‘फर्स्ट स्नो गैलरी’ क्षेत्र को प्रभावित किया, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। मार्ग बंद होने से पर्यटकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही डीएसपी क्षमादत्त शर्मा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही को वैकल्पिक मार्ग रोहतांग पास से शुरू करवाया है।
वहीं, जिला प्रशासन ने सीमा सड़क संगठन से संपर्क कर मलबा हटाने और मार्ग बहाल करने का कार्य तुरंत शुरू करवाया है। संबंधित विभाग मौके पर जुटे हुए हैं और मार्ग को शीघ्र खोलने के प्रयास जारी हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
सालभर पुराने रजिस्टर में दर्ज कर दी 1969 की जमीन! राजस्थान में 300 करोड़ के जमीन घोटाले का पर्दाफाश, जानिए क्या है पूरा मामला
सरकार का दावा- युवाओं में हार्ट अटैक के पीछे कोविड वैक्सीन ज़िम्मेदार नहीं, जानकार कितने सहमत?
मध्य प्रदेश के मदरसों में छात्रवृत्ति घोटाला करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे : सनवर पटेल
पुरी में बहुड़ा यात्रा की तैयारियां पूरी, कलेक्टर चंचल राणा ने दिलाया सुचारू व्यवस्था का भरोसा
भारत का चीनी सेक्टर 1.3 लाख करोड़ रुपए का उद्योग बना : प्रल्हाद जोशी