जींद, 8 मई . जींद के सफीदों में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पड़ोसी युवक ने ही वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. मृतक का शव पशुबाड़े में लहू-लुहान हालत में मिला है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि सरफाबाद में एक पशु बाड़े में एक युवक खून से लथपथ शव पड़ा है. मृतक की पहचान सरफाबाद निवासी 28 वर्षीय पवन उर्फ मकी के रूप में हुई .
जिसके बाद डीएसपी गौरव शर्मा, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार, शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार, पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दीवान सिंह अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस व एफएसएल टीम ने घटनास्थल का नक्शा बनाकर जांच शुरू कर दी. हालांकि अभी तक पुलिस को हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
मृतक पवन उर्फ मक्की तीनों भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था. वह सफीदों शहर में ही प्रॉपर्टी का काम करता था. उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.
पुलिस ने मौके पर एक फावड़ा और दो बिंडे बरामद किए हैं. पुलिस ने शव को लेकर सफीदों के सिविल अस्पताल पहुंचाया है. डीएसपी गौरव शर्मा ने बताया कि सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था. बताया जा रहा है कि पड़ोसी युवक ने ही पवन उर्फ मक्की की पीट पीटकर हत्या की है और इसके बाद वह फरार हो गया.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
आंगनवाड़ी साथिन भर्ती 05: 10वीं पास महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी में 1000+ साथिन पदों पर सीधी भर्ती, आवेदन शुरू ˠ
निकलिए यहां से… सरकारी स्कूल में घुस, मास्टरनी की क्लास लगा रहा था शख्स, हुई ऐसी बहस की वायरल हो गया वीडियो ˠ
नागरिक सेवाओं के लिए भारत के 24 हवाई अड्डे बंद, मार्शल तैनात
जबड़े में दर्द से शख्स पहुंचा डेंटिस्ट के पास, दांत उखाड़ने के बाद निकल आया प्राइवेट पार्ट में कैंसर…, “ ˛
कोहली के रेस्टोरेंट में 55 रुपये का भुट्टा खाने के बाद महिला ने बताया दिल का दर्द, यूजर्स बोले- तो मत जाओ बहन! ˠ