Top News
Next Story
Newszop

सच्चे जनसेवक और समर्पित राजनेता थे गोपाल जी : सीएम योगी

Send Push

लखनऊ, 9 नवंबर . पूर्व मंत्री स्व. आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ की पहली पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राजनीति में शालीनता, सुचिता और सेवा विषय पर एक विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया. लालजी टंडन फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की. नेताओं ने स्व. आशुतोष टंडन चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में उनके राजनीतिक योगदान और जीवन की उपलब्धियों को याद किया गया. सीएम योगी ने गोपाल जी के साथ अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक अनुभव साझा करते हुए उन्हें सच्चे जनसेवक और समर्पित नेता के रूप में याद किया.

सीएम योगी ने किया गोपाल जी के समर्पण का स्मरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि जब 2017 में उन्हें मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा गया, तब गोपाल जी को चिकित्सा और प्राविधिक शिक्षा विभाग का कार्यभार दिया गया. गोपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विजन को उत्तर प्रदेश में उतारने में पूरी लगन के साथ मेहनत की. लखनऊ में एसजीपीजीआई, आरएमएल, और अन्य चिकित्सा संस्थानों के विकास के लिए उन्होंने लगातार प्रयास किया. गोपाल ने प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों की स्थिति को सुधारने के लिए अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन किया.

गोपाल जी में पार्टी परंपराओं को सहेजने की थी गहरी रुचि

सीएम योगी ने बताया कि गोपाल जी को बीजेपी के पुराने नेताओं और परंपराओं की स्मृतियों को संजोने की गहरी रुचि थी. वे चाहते थे कि आरएमएल के एक सेंटर का नाम पूर्व मुख्यमंत्री राम प्रकाश गुप्ता के नाम पर हो और लखनऊ के पूर्व मेयर डॉक्टर एसजी राय के नाम पर एक बैंक की स्थापना हो. यह उनकी विचारशीलता और बीजेपी की परंपराओं को सहेजने की गहरी सोच को दर्शाता है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोपाल जी ने हर काम को बिना किसी प्रचार के शालीनता और सादगी के साथ किया और पार्टी के सिद्धांतों को कायम रखा.

स्थानीय जनसंपर्क में था उनका अनोखा अंदाज

सीएम योगी ने गोपाल जी के जनसंपर्क शैली का एक प्रेरक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि 2019 के चुनावों के दौरान गोपाल जी वाराणसी में चुनाव प्रचार में लगे थे, परंतु वे सुबह की पार्टी बैठक में शामिल नहीं हो पाते थे. इस पर लोगों को लगा कि वे गायब रहते हैं, लेकिन जब मुख्यमंत्री ने उनसे इस बारे में बातचीत की, तब गोपाल जी ने एक अलग ही पहलू बताया. वे प्रतिदिन सुबह वाराणसी की गलियों में स्ट्रीट वेंडर्स, चाय-पान की दुकानों और छोटे व्यवसायियों से मिलते थे. इस प्रकार उन्होंने आम जनता के साथ गहरे संबंध बनाए. उनकी यह शैली उन्हें जनता से और करीब लाती थी और बीजेपी के समर्थन को मजबूत करती थी. सीएम योगी ने कहा कि गोपाल जी का यह तरीका जनसंपर्क और जनता के साथ रिश्ते मजबूत करने में प्रभावी साबित हुआ.

स्मार्ट सिटी मिशन और नगर विकास में दिया अहम योगदान

योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास मंत्री के रूप में गोपाल जी के योगदान का भी स्मरण किया. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत गोपाल जी ने लखनऊ में विकास के कई नए अध्याय जोड़े. सीएम योगी ने यह भी बताया कि गाजियाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का बॉन्ड जारी करने के लिए जब वे और गोपाल जी मुंबई गए थे तब गोपाल जी की देशभर के विभिन्न शहरों और खानपान के प्रति जानकारी ने सभी को प्रभावित किया. उन्होंने मजाकिया लहजे में बताया कि गोपाल जी को देशभर की गलियों और वहां मिलने वाले खानपान की विस्तृत जानकारी थी, जो उनके जनसंपर्क को और गहरा बनाती थी. गोपाल जी के साथ उनका यह अनुभव उनकी दूरदर्शिता और सादगी का प्रतीक है.

लघु फिल्म ने किया सभी को भावुक

कार्यक्रम के दौरान स्व. आशुतोष टंडन के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसने सभा में उपस्थित सभी लोगों को भावुक कर दिया. फिल्म में उनके जीवन के अनछुए पहलुओं को प्रस्तुत किया गया, जिसमें उनका संघर्ष, समर्पण और समाज के प्रति उनकी सेवाएं शामिल थीं. मुख्यमंत्री योगी और राजनाथ सिंह समेत कार्यक्रम में शामिल सभी गणमान्य व्यक्ति फिल्म देखकर भावुक हो गए.

बीजेपी के स्व. नेताओं की पत्नियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में भाजपा ने अपने उन वरिष्ठ नेताओं की पत्नियों का विशेष सम्मान किया, जिन्होंने पार्टी और समाज के प्रति योगदान में अपने पतियों का साथ दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उर्मिला शुक्ला, मधु राय, और अचला भार्गव को मंच पर बुलाकर उनके पति के योगदान का स्मरण किया और उनके प्रति सम्मान प्रकट किया.

सम्मानित की गईं उर्मिला शुक्ला, जो लखनऊ नगर भाजपा के तीन बार के अध्यक्ष स्व. भगवती नारायण शुक्ला की पत्नी हैं, मधु राय, जो लखनऊ के दो बार महापौर रहे स्व. डॉ. एससी राय की पत्नी हैं, और अचला भार्गव, जो पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष स्व. प्रदीप भार्गव की पत्नी हैं.

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री असीम अरुण, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा समेत बीजेपी के कई गणमान्य नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

—————

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now