– मध्य प्रदेश में विश्वस्तरीय खेल अधोसंरचना विकास पर हुआ विचार-विमर्श
भोपाल, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से स्पेन दौरे के पहले दिन बुधवार को मेड्रिड में विश्व विख्यात खेल अधोसंरचना डिज़ाइन कंपनी ‘पॉपुलस’ के प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस दौरान कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी जॉर्ज बेटनकौर ने मध्य प्रदेश में विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं के विकास के लिए अपने विज़न का प्रस्तुतीकरण किया। बैठक में राज्य के उभरते खेल अधोसंरचना सेक्टर में संभावित निवेश अवसरों और साझेदारी की दिशा में सार्थक चर्चा हुई।
पॉपुलस एक अग्रणी वैश्विक वास्तुकला एवं डिज़ाइन कंपनी है, जो खेल, मनोरंजन और सार्वजनिक स्थलों के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। पिछले तीन दशकों में कंपनी ने छह महाद्वीपों में 3,000 से अधिक परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूरी की हैं। इसका मुख्यालय अमेरिका के कैनसस सिटी में स्थित है, जबकि लंदन, ब्रिसबेन और अन्य प्रमुख वैश्विक शहरों में इसके कार्यालय हैं।
पॉपुलस का डिज़ाइन दर्शन नवाचार, पर्यावरणीय स्थायित्व और उपयोगकर्ता अनुभव की उत्कृष्टता पर आधारित है। कंपनी स्टेडियम, एरीना, कन्वेंशन सेंटर, ओलंपिक और कॉमनवेल्थ खेलों की मास्टर प्लानिंग, ई-स्पोर्ट्स और सामुदायिक खेल सुविधाओं के डिज़ाइन में दक्ष है। इसकी कुछ प्रतिष्ठित परियोजनाओं में लंदन का वेम्बली और टॉटनहैम हॉटस्पर स्टेडियम, भारत का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद), और हांगकांग का काई तक स्पोर्ट्स पार्क शामिल हैं।
पॉपुलस पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत सजग है और बीआईएम, पैरामीट्रिक मॉडलिंग व मॉड्यूलर कंस्ट्रक्शन जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर ऐसे स्थल विकसित करती है, जो दीर्घकालिक सामाजिक एवं आर्थिक मूल्य सृजित करते हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
पैरों के नीचे तकिया रखकर सोने से क्या होता है, ये किस अंग के लिए कितना फायदेमंद है?
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के सेट पर पाकिस्तानी झंडा, भड़के लोग
दिल्ली हादसे से सबक! राजस्थान सरकार ने कोचिंग और लाइब्रेरी के लिए बनाए नए सख्त नियम, अब बिना सुरक्षा उपायों के नहीं होगा संचालन
रीड की हड्डी बढ़ने से पहले शरीर में जरूर दिखते हैं ये संकेत, न करें नजरअंदाज