सवाई माधोपुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में स्थित ऐतिहासिक चौथ माता मंदिर में रविवार रात एक तेंदुए (लेपर्ड) के घुस आने से सनसनी फैल गई। करीब रात 11:45 बजे लेपर्ड मंदिर परिसर में दाखिल हुआ और वहां काफी देर तक घूमता रहा। इस दौरान उसने एक कुत्ते का शिकार भी कर लिया।
मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश ने बताया कि देर रात मंदिर परिसर से कुत्तों के तेज चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। जब पुजारी जागकर मंदिर पहुँचे, तो उन्होंने देखा कि एक तेंदुआ मंदिर की सीढ़ियों पर दिखाई दे रहा है। यह दृश्य देखकर पुजारियों और मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।
उल्लेखनीय है कि चौथ माता मंदिर घने जंगल से घिरा हुआ है, जहां जंगली जानवरों की आवाजाही बनी रहती है। यह पहली बार नहीं है जब मंदिर परिसर में तेंदुए के आने की घटना हुई हो। इससे पूर्व भी कई बार मंदिर में या उसके आसपास लेपर्ड देखे जा चुके हैं। इस वजह से स्थानीय श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच दहशत का माहौल है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Jokes: औरत- पंडित जी, मेरी शादी को 5 साल हो गए पर एक भी बच्चा नहीं हुआ, पंडित- मैं बद्रीनाथ में तुम्हारे नाम का दीया जला दूंगा, फिर भगवान की कृपा से बच्चा हो जाएगा, 10 साल बाद…पढ़ें आगे
Naxal Sniper Sodhi Kanna Killed: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को फिर बड़ी कामयाबी, 10 लाख का इनामी नक्सलियों का स्नाइपर सोढ़ी कन्ना ढेर
ओडिशा: सीएम माझी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के साथ किया वन महोत्सव का शुभारंभ
भारत में वाहनों की बिक्री जून में 4.84 प्रतिशत बढ़कर 20 लाख यूनिट के पार
केदारनाथ यात्रा पर ब्रेक: भारी बारिश और भूस्खलन से रोकी गई तीर्थयात्रा