बागपत, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । काेतवाली क्षेत्र में बागपत-बाघू सम्पर्क मार्ग स्थित गन्ने के खेत में दूध व्यापारी विपिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
ग्राम संतोषपुर निवासी 35 वर्षीय विपिन दूध का व्यापार करते थे। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे गन्ने के खेत में उनका शव मिला है। सूचना पाकर एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटनास्थल पर एक कारतूस का खोखा व दो जोड़ी चप्पल मिली है।
परिजनाे के मुताबिक, सोमवार देर शाम करीब साढे छह बजे गांव से दूध लेकर बागपत सप्लाई करने गए थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे। इंतजार करने पर परिजनाें ने उनका पता करने का प्रयास किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे बागपत-बाघू संपर्क मार्ग स्थित गन्ने के खेत में उनका शव मिला। खेत स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उनके शरीर पर गाेली मिली है।
एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि घटना रंजिश में हुई है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है। घटना का शीघ्र राजफाश किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
राजस्थान: वायुसेना का लड़ाकू विमान 'जगुआर' क्रैश
Justice Yashwant Varma: कैश जलने के मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा की बढ़ेगी मुश्किल?, खबरों के मुताबिक विपक्ष भी महाभियोग प्रस्ताव पर सरकार का देगा साथ
Samsung Galaxy Buds का धमाकेदार लॉन्च, जानिए क्यों ये हर म्यूजिक लवर की पहली पसंद बन रहा है
छोले का सेवन करने से होते हैं ये गजब के फायदे, जानकर आप भी खाना कर देंगे शुरू
Vivo T4x में छुपे हैं इतने सारे फीचर्स कि आप भी कहेंगे,"इतना सब इस कीमत में?"