Next Story
Newszop

सूरजपुर के समाधान शिविर में करेंट की चपेट में आने से टेंट कर्मी की मौत

Send Push

सूरजपुर, 27 मई . सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक के दरीपारा में बीते शाम समाधान शिविर आयोजित की गई थी. जिसमें टेंट कर्मचारी रामअवतार करेंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. घटना के समय शिविर में विभिन्न ग्राम पंचायतों के लोग और अधिकारी मौजूद थे.

मिली जानकारी के अनुसार, बीते शाम सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड के दरीपारा में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया था. इसी दौरान टेंट कर्मचारी रामअवतार टेंट का काम कर रहे थे. तभी टेंट के पाइप से जुड़ा बिजली की तार कट गई और पाइप में करेंट प्रवाहित हो गई. यह पाइप एक ट्रक से सटा हुआ था, जिससे ट्रक में भी करेंट आ गया. गनीमत रही कि ट्रक में कोई व्यक्ति सवार नहीं था. रामअवतार करेंट की चपेट में आ गए. शिविर में मौजूद डॉक्टरों ने उपचार किया. लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों और पुलिस प्रशासन की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी देर रात मौत हो गई.

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हॉस्पिटल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री राजवाड़े मृतक के परिजन से मिली. संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि, यह हादसा बेहद दुखद है और सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

—————

/ विष्णु पांडेय

Loving Newspoint? Download the app now