जयपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों की जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार हो रही है। बीते 24 घंटों में बांध में 9 सेंटीमीटर जलस्तर की वृद्धि दर्ज की गई है।
बांध नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बीसलपुर बांध का जलस्तर 314.12 आरएल मीटर पहुंच गया है, जो सोमवार सुबह 6 बजे तक 314.03 आरएल मीटर था। बांध की प्रमुख सहायक त्रिवेणी नदी में भी जलप्रवाह तेज हुआ है। मंगलवार को यह नदी 3.20 मीटर प्रति सेकंड की गति से बह रही थी, जबकि सोमवार को यह आंकड़ा 2.60 मीटर था। यानी एक दिन में जल बहाव में 60 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में बीसलपुर बांध क्षेत्र में 36 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जिससे बांध में पानी की आवक और अधिक बढ़ी है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
मुख्यमंत्री ने वित्त आयोग से मांगा हिमाचल के लिए विशेष पैकेज और ग्रीन फंड
त्रासदी के पहले दिन से मैदान में सक्रिय हैं भाजपा नेता : सुरेश कश्यप
निराश्रित के आधार-पहचान में मदद करेगा डालसा : कपिलदेव
एक व्यक्ति अपनी बूढ़ी मां को वृद्धआश्रम में छोड़ने आया, जाते समय वह मां से बोला- मैं हर महीने तुमसे मिलने आया करूंगा, लेकिन बेटा उससे मिलने एक बार भी नहीं आया, मां ने मरने से पहले…….
राजस्थान के इन चार क्षेत्रों में हर साल निकलती है हजारों वेकेंसी फिर भी नौजवान वंचित, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान