भोपाल, 6 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में विवेकानंद नीडम के समीप नवनिर्मित आरओबी ( रेलवे ओवर ब्रिज) आगामी आठ अप्रैल को जनता को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही इस आरओबी से विधिवत आवागमन शुरू हो जाएगा. यह जानकारी रविवार को जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र भदोरिया ने दी.
उन्होंने बताया कि आरओबी की सुविधा जल्द से जल्द शहरवासियों सहित जिले की जनता को उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर आरओबी पर विद्युतीकरण सहित रोशनी के लिए पोल व रेडियम लगाना, रोड फर्निशिंग एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप सुगम यातायात के लिए शेष काम युद्ध स्तर पर पूरे किए जा रहे हैं. इस आरओबी के शुरू होने पर लश्कर, कम्पू, आमखो इत्यादि क्षेत्र के निवासी नाका चंद्रबदनी से विवेकानंद नीडम होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँच सकेंगे. साथ ही आगरा-झाँसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीधे जा सकेंगे. इससे समय की बचत के साथ दूरी भी कम तय करनी पड़ेगी.
तोमर
You may also like
Panchayat है बस शुरुआत, ये 5 वेब सीरीज इतनी मजेदार हैं कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा, तीसरी वाली तो हंसा-हंसा के लोटपोट कर देगी!
जिन घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है ⁃⁃
Chanakya Niti:- पत्नी को खुश रखने के लिए पुरुषों में होने चाहिए कुत्ते के ये 5 गुण. फिर महिला रहती है संतुष्ट ⁃⁃
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, निवेशकों में चिंता
सरकारी योजना: बेटियों के लिए 34 लाख रुपये का फंड कैसे प्राप्त करें