देहरादून, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में राज्य का पहला ऑर्गन बैंक (सोट्टो) की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज अपने शासकीय आवास में चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मंत्री ने विभागीय अधिकारियों द्वारा राज्य में स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन (सोट्टो) की स्थापना को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया।
विभागीय मंत्री ने बताया कि राज्य का पहला ऑर्गन बैंक की स्थापना राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में की जा रही है जिसकी सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है, इसके स्थापना के लिए एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ अतुल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो ऑर्गन बैंक की स्थापना के लिए नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन (नोट्टो) और रिजनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन (रोट्टो) के अधिकारियों से सम्पर्क कर की स्थापना के लिए जरूरी कार्यवाही करेंगे। विभागीय मंत्री ने बताया कि जो लोग देहदान या अंगदान करना चाहते हैं वह दून मेडिकल कॉलेज में आकर अथवा सोट्टो की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये, साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज की प्रत्येक फैकल्टी को स्वैच्छिक रूप से एक-एक टीबी मरीज को गोद लेने के लिए आगे आने को कहा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जायेगा और नवजात शिशुओं के लिए मिल्क बैंक की स्थापना व मेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए ई-ग्रंथालय व डिजिटल लॉकर की व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, अपर निदेशक डॉ. आरएस बिष्ट, दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. गीता जैन, नोडल अधिकारी सोट्टो डॉ. अतुल कुमार सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
———–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
समानता नहीं होने तक देश में नहीं रुकेगा धर्मांतरण: सपा सांसद रामजी लाल सुमन
कैंसर की गाँठ,ˈ लिवर की सूजन और पथरी को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदे
शराब में पानीˈ मिलाकर क्यों पीते हैं लोग? इसके पीछे की वजह जानिए
नौकर रोज़ स्वादिष्टˈ मटन खिलाकर मालकिन को करता था खुश, 55 साल की उम्र में मालकिन का दिल जीतकर रचाई 22 साल की लड़की से शादी
कंप्यूटर जैसी हैˈ बच्ची की मेमोरी, आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम, देखें Video