चतरा, 13 अप्रैल . ग्रहों के राजा सूर्य देव रविवार की रात्रि शेष राशि परिवर्तन कर रहे हैं. उनके घर बदलने की घटना के साथ ही पिछले एक माह से चला आ रहा खरमास अब समाप्त हो जाएगा. खरमास समाप्त होते ही पिछले एक माह से बंद पड़े वैवाहिक समेत अन्य मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे. 14 अप्रैल को मेष संक्रांति का पुण्य काल होगा.
चतरा के आचार्य चेतन पांडेय ने कहा कि मेष संक्रांति के पुण्य काल के मौके पर स्नान-ध्यान कर लोग विसुआ मनाएंगे. इस दिन नए चने के सत्तू, नए गुड़ और आम घर के फल का टिकोरा महुआ का लड्डू अपने इष्ट देवी देवताओं को भोग लगाएंगे और स्वयं ग्रहण भी करेंगे. इस दिन सत्तू खाने और खिलाने का दौर दिन भर चलता है. कई घरों में लोग सत्तू का दान भी करते हैं. भगवान सूर्य के मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश शुभ माना गया है.
मेष राशि में सूर्य उच्च का फल देते हैं. ज्योतिष में सूर्य को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. सूर्य को आत्मा और पिता का कारक भी कहा गया है. मेष राशि भगवान मंगल का राशि है. यह उच्च का राशि माना गया है. मेष राशि में भगवान सूर्यनारायण के प्रवेश करने पर सभी प्रकार के मांगलिक और शुभ कार्य के मुहूर्त प्रारंभ हो जाते हैं. वर्तमान समय में सूर्य मीन राशि में थे. सूर्य के धनु और मीन राशि में रहने पर खरमास लगता है. इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. सूर्य को मजबूत करने के लिए रोजाना सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें और सूर्य चालीसा का पाठ करें.
मीन से निकलेंगे सूर्य, मंगल की राशि में करेंगे प्रवेश
सूर्य रविवार की रात्रि मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. यहां यह अगले एक माह तक अर्थात् 14 मई तक रहेंगे. मेष राशि सूर्यदेव की उच्च राशि होती है और इस राशि के स्वामी ग्रह मंगल होते हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कोई भी ग्रह जब अपनी उच्च राशि में रहता है, तब इसका शुभ फल जातकों के जीवन पर पड़ता है. सूर्य के उच्च की राशि में गोचर करने से कई राशि के लोगों को फायदा मिलने के संकेत हैं.सूर्य देव के मीन राशि में गोचर से मीन मलमास प्रारंभ हो जाता है. जिसकी वजह से एक माह तक यानी सूर्य के मीन राशि में रहते विवाह आदि मंगल कार्यों पर रोक लग जाती है. सूर्य के मीन से निकलकर मेष राशि में गोचर के साथ मीन मलमास समाप्त हो जाएगा रुके हुए मांगलिक कार्यक्रम, विवाह आदि फिर से शुरू हो जाएंगे. 14 अप्रैल से ही विवाह के लग्न शुरू हो रहे हैं.
—————
/ जितेन्द्र तिवारी
You may also like
job news 2025: इसरो में निकली भर्ती के लिए आज हैं आवेदन की आखिरी तारीख, कर लें शाम तक आवेदन
जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों संग नागौर में बड़ा हादसा! 3 की दर्दनाक मौत, इतने लोग बुरी तरह घायल
जयपुर: ईडी ने पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर छापेमारी की
मध्य प्रदेश में ट्रेन यात्रा के दौरान युवक की ठंड से मौत
चीटियों के बारे में रोचक तथ्य: जानिए इनकी ताकत और समाजिक संरचना