जोधपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के माता का थान स्थित नवोड़ा बेरा क्षेत्र में 10 जुलाई की रात को दो मंजिला मकान में चोरी हो गई। दंपत्ति ऊपरी मंजिल पर सोया हुआ था और नीचे फ्लोर में घुसे चोर 30 लाख के आभूषण पर हाथ मार गए। दंपत्ति के माता पिता तीर्थ यात्रा पर है। मामले को लेकर माता का थान पुलिस ने अब जांच में जुटी है। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।
नवोड़ा बेरा माता का थान मगरा पूंजला के श्रवण गहलोत पुत्र मगराज गहलोत ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि 10 जुलाई की रात 12.30 बजे पत्नी सहित सोया था। घर के सभी दरवाजें और अलमारी व बक्सों के ताले सही सलामत लगा कर सोए थे। उसका दो मंजिला मकान है। वह दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। अलमारी और बक्सें नीचे वाले मकान में रखे हुए थे। माता-पिता बाहर तीर्थ पर गए हुए हैं। सुबह उठे तब घर के मुख्य दरवाजे का कूं टा टूटा हुआ था। घर के अंदर नीचे जाकर देखा तो अलमारी और बक्सें के ताले टूटे हुए थे। जिसमें रखे 40 हजार नगद 27.3 तोला सोना व कुल 3.4 किलो चांदी के आभूषण चोरी हो गए।
यह आभूषण हुए चोरी :
घर से चोर बोरिया 4 तोला, नेकलेस 4 तोला, 3 लूंग 1.5 तोला, टीका 0.5 तोला, गले की चेन 1 तोला, 3 अगुठी 1.5 तोला, 1 कंठी 2 तोला, कानों के टॉप्स 1 तोला, बोरिया 4.5 तोला, एक और नेकलेस 4.5 तोला, चेन व लंूग 2.5 तोला, मंगलसुत्र 3 तोला, चांदी की तीन ईट 2 किलो, कंदोरा, पायल 250 ग्राम, नेकलेस 10 तोला आदि ले गए।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
पति ने बनाया अश्लील वीडियो, रखी घिनौनी शर्त, ससुर ने भी फिर… आगरा में शादी के 7 महीने बाद नवविवाहिता पहुंची थाने '
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब तुम पसंद नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद, पति के छूट गए पसीने '
सिराज ने लॉर्ड्स में दिवंगत फुटबॉलर डिओगो जोटा को श्रद्धांजलि दी
बलरामपुर में जबरन धर्मांतरण पर अपर्णा यादव का बड़ा बयान, घर वापसी की मांग
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की बढ़ीं मुश्किलें, गैर-जमानती वारंट जारी