Next Story
Newszop

डिमांड पूरी न करने पर अस्पताल कर्मचारियों ने युवक से की मारपीट, घायल

Send Push

–निजी अस्पताल पर लगाया डिलेवरी में पैकेज से अतिरिक्त रूपये की डिमांड का आरोप

हमीरपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरुवार को पत्नी की डिलेवरी को लेकर पति ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। जहाँ बताए गए पैकेज से अतिरिक्त रुपयों की डिमांड पूरी न कर पाने पर अस्पताल के कर्मचारियों ने युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के पुराना बेतवा घाट निवासी कुलदीप पुत्र राम नारायण सोनकर ने सदर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि उसने 21 जुलाई को अपनी पत्नी के प्रसव को लेकर मुख्यालय के ब्रजराज हॉस्पिटल में 15 हजार रूपये के बताए गए पैकेज पर भर्ती कराया था। भर्ती होने पर उसने 10 हजार जमा किए थे। इसके बाद उसने पांच हजार रूपये और जमा कर दिए थे।

गुरुवार को अस्पताल के कर्मचारियों ने टोटल 55 हजार रूपये जमा करने की डिमांड की। जिस पर कुलदीप ने बकाया रूपये देने से इनकार किया, तो अस्पताल कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जिससे पीड़ित को गंभीर चोटें आई है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

वहीं बृजराज हॉस्पिटल के डॉ. केके लाक्षाकार ने इन आरोपों को निराधार बताया है। बताया कि कई जगह से सिफारिश के बाद 15 हजार रुपये प्रसव के और 5 हज़ार रुपये दवा का लेना तय हुआ था। उन्होंने शिकायत कर्ता कुलदीप पर नशे में अस्पताल आकर प्रबंधक से बदतमीजी करने का आरोप लगाया है।

वहीं सदर कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जाँच प्रचलित है। जाँच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now