Top News
Next Story
Newszop

बुधनी विधानसभा उपचुनाव: केन्द्रीय मंत्री शिवराज और भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी ने किया मतदान

Send Push

भाेपाल, 13 नवंबर . सीहोर जिले की हाई प्राेफाइल बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुरुष और महिलाएं अपने मतधिकार का इस्तेमाल कर रहे है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव और कांग्रेस कैंडिडेट राजकुमार पटेल ने अपनी पत्नी संग वोट डाला.

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधनी विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 36 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे. इससे पहले 9 बजे तक 16.90% मतदान हुआ था. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा में अपने गृहग्राम जैत में पहुंचकर मतदान किया.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना और बेटे कुणाल के साथ जैत के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 26 पर मतदान किया. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज इसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ते रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वोट डालने के बाद कहा- बुधनी और विजयपुर की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है. भाजपा दोनों सीटें भारी बहुमत से जीतेगी. उन्होंने कहा कि रमाकांत भार्गव हमारे अनुभव नेता है. आज उन्हें वोट देने का सौभाग्य मुझे मिला है. शिवराज ने विजयपुर में हिंसक घटना को कांग्रेस की साजिश बताया है. वहीं उन्होंने जनता से वोट करने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा के लिए, जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी के भ्रष्टाचारी शासन का अंत करने के लिए वोट कर रही है. भारतीय जनता पार्टी को पहले चरण में दो तिहाई से अधिक बहुमत मिल रहा है. स्पष्ट नजर आ रहा है कि झारखंड में भाजपा और एनडीए गठबंधन सरकार बनाएगा.

इधर बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने शाहगंज में मतदान किया. रमाकांत भार्गव ने शाहगंज में मतदान केंद्र 54 पर वोट डाला. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जीत का दावा किया. भार्गव ने कहा कि बुधनी में कहीं कांटे की टक्कर नहीं है. यहां कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं. हम भारी मतों से विजयी होंगे. तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल ने अपनी पत्नी के साथ बकतरा के बूथ क्रमांक 9 में वोटिंग की. दोनों ही कैंडिडेंट्स ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है.

—————

/ नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now