सीहोर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । भव्य कांवड यात्रा के समापन होने के बाद भी हर रोज मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ प्रसिद्ध कुबेरेश्वरधाम पर देश भर के श्रद्धालु आ रहे है और यहां पर विशेष पूजा अर्चना का क्रम जारी है। इन दिनों महाराष्ट्र में सावन का माह चल रहा है और अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से शहर के सीवन नदी के तट से धाम तक भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ श्रद्धालु आ रहे हैं। रविवार को भी पहुंचे कांवड यात्रियों का विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य ने स्वागत और सम्मान किया।
समिति के मीडिया प्रभारी दीक्षित ने बताया कि रविवार को नासिक, मुंबई, अमरावती, धुले, अकोला आदि क्षेत्र से आए कांवड यात्रियों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में सावन के महीनें में भक्त भगवान शिव की पूजा करते है और सावन के दिनों में भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है। श्रावण मास अमावस्या से अमावस्या तक गिना जाता है, जबकि देश के कुछ हिस्सों में पूर्णिमा से पूर्णिमा तक मनाया जाता है। मध्य प्रदेश सहित अन्य क्षेत्र में सावन माह के समापन के पश्चात इन दिनों महाराष्ट्र में सावन के माह का क्रम जारी है। महाराष्ट्र प्रांत से आने वाले अनेक श्रद्धालु नियमित रूप से यहां पर आते है और भजन-कीर्तन के साथ भगवान की पूजा अर्चना की जाती है। धाम पर आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालु कंकर-कंकर शंकर की पूजा अर्चना करते है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
छतरपुरः एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी के संचालक ने खुद ही कराई थी 61.70 लाख की लूट
मकर राशि वालों के लिए खास है 18 अगस्त, जानें प्यार और करियर का हाल!
सीपी राधाकृष्णन को टीडीपी का समर्थन, सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने दी बधाई
'वोट चोरी' कर जनता को अधिकारों से वंचित कर रही भाजपा: वीरेंद्र सिंह
पाकिस्तान: इस्लामाबाद में बलूच प्रदर्शनकारियों का धरना 33वें दिन भी जारी