भिंंड, 3 अप्रैल . भिंड जिले के हाउसिंग कॉलोनी में स्थित एक दुकान में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
भिंड के हाउसिंग कॉलोनी क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई. शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन और दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की पांचवीं ग्रेड की गाड़ी पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए फूप, मेहगांव और भिंड से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गईं. सुबह करीब 11 बजे तक तीन गाड़ियों से पानी डाला जा चुका है, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका. मौके पर हाउसिंग कॉलोनी के स्थानीय लोग एकत्रित हो गए, वहीं प्रशासन के अफसर भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं, जबकि प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया, कपड़े के गोदाम में आग लगी है. आग बुझाने का काम जारी है. वहीं भिंड नगर पालिका के सीएमओ यशवंत वर्मा ने बताया, मौके पर चार दमकल गाड़ियां और टैंकर मौजूद हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. कलेक्टर ने आसपास के सभी दमकल केंद्रों को सूचना दे दी है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
IPL 2025: LSG की 12 रन से शानदार जीत, मुंबई इंडियंस को मिली सीजन की तीसरी हार
04 अप्रैल को 2 अशुभ योग बनने से इन राशियो को रहना होगा संभलकर
बेटे ने एक लाख की सुपारी देकर कराई पिता की हत्या, बस्ती में दिल दहलाने वाली वारदात, वजह जानकर सिर घूम जाएगा
आईएए ऑलिव क्राउन अवार्ड्स 2025 में अदाणी समूह का जलवा, चार गोल्ड ऑनर से सम्मानित
भारत में जल्दी एयर टैक्सी शुरू करेगी सरला एविएशन, सीईओ एड्रियन ने बताई वजह