Next Story
Newszop

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गाेली, तीन गिरफ्तार

Send Push

image

जौनपुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुजानगंज थाना क्षेत्र में तीन थानों की पुलिस और एसओजी टीम से मंगलवार की देर रात चोरों से मुठभेड़ हो गई। दो शातिर चोरों में एक चोर के पैर में गोली लगी है। भागने के दौरान साथी को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले एक आरोपी काे भी पकड़ा गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात आतिश कुमार सिंह ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना सुजानगंज, तेजी बाजार, खुटहन व एसओजी टीम बीती रात सुजानगंज थाना अंतर्गत चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवार चार व्यक्तियों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगे। पीछा करने पर पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग किया, जबाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। उसके साथी को भागते समय पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार हो गए।

एएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश जौनपुर के ग्राम कोटिला निवासी बृजेश गौतम, प्यारे तात हैं। इसके साथ ही चाेरी का सामान खरीदने वाला सुल्तानपुर का हरि श्याम अग्रहरि है। वहीं, रिंकू पंडित और अरुण तात फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। अभियुक्तों के पास से तमंचा, कारतूस, दो मोटरसाइकिल,एक मैजिक गाड़ी उसमें लदा 85 घंटे सहित 2800 रुपये नगद बरामद हुआ है। बरामद पीतल के बेशकीमती घंटों का वजन एक कुंतल से अधिक है, जिसकी बाजार में कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि पकड़े गए शातिर चोर जौनपुर के अलावा सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ तथा अन्य आस-पास के जिलों के मंदिरों को निशाना बनाते थे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now