मुरादाबाद, 11 अप्रैल . साेशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर महिला की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज, वीडियाे प्रसारित करने के मामले में मझाेला थाना पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर एक आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी फर्जी आईडी बनाकर एक आरोपित ने अश्लील मैसेज और वीडियो पोस्ट कर दिए हैं. आरोपित ने उसकी फोटो लगाकर उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई ली. आरोपित ने उसके पति और सास को भी उसकी आईडी से अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे हैं.
सिविल लाइन सर्किल क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर साइबर सेल ने मामले की जांच की तो बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र स्थित महमूदपुर खादर निवासी सौरभ कुमार शर्मा का नाम सामने आया. सौरभ के मोबाइल नम्बर से ही फर्जी आईडी बनाई गई थी. सीईओ ने आगे कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर बिजनौर निवासी आरोपित सौरभ कुमार शर्मा के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया गया है.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
IPL 2025: RCB बनाम PBKS मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर
शादी के बंधन में बंधे हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन, 'आप' नेताओं ने दी बधाई
सरकार देश को रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध : राजनाथ सिंह
मिस्र की 18 वर्षीय लड़की की दुर्लभ बीमारी: 10 सालों से जंजीरों में बंधी
लौकी का जूस: वजन घटाने और स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ