कानपुर, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । डॉ मुखर्जी ने राष्ट्रहित में अपने प्राणों का बलिदान दिया और उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे उनके विचारों को समझें और उसे अपने जीवन में उतारें। यह बातें रविवार को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने कही।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्रवाद के प्रखर प्रतीक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी रायपुरवा मंडल द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन पंचालेश्वर महादेव मंदिर, देव नगर स्थित सभागार में किया गया। संगोष्ठी का संचालन मंडल महामंत्री धीरज मोहन पांडे ने किया। जिला महामंत्री अवधेश सोनकर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्र के प्रति समर्पण, एक राष्ट्र एक विधान के सिद्धांत और बलिदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी का बलिदान भारत के एकीकरण का मजबूत आधार बना और हमें उनके सिद्धांतों को आत्मसात कर राष्ट्रनिर्माण में योगदान देना चाहिए।
इस दौरान किशन लाल सुदर्शन देवांग शर्मा अनिल दीक्षित विजय दुबे सुरेंद्र पांडे बबीता निगम कृष्णपाल सिंह किशन शुक्ला राजू अवस्थी सहित मंडल के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। सभी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal), 7 जुलाई 2025 : तुला, वृश्चिक और मकर राशि को शुभ योग दिलाएगा चौतरफा लाभ, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 7 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल द्वादशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए