Next Story
Newszop

कुएंमारी झरना में पैर फिसलने से रायपुर के युवक की मौत

Send Push

रायपुर/कोंडागांव, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के प्रसिद्ध कुएंमारी झरना में रविवार काे एक दर्दनाक हादसे में रायपुर निवासी संतोष वैद्य की मौत हो गई। संतोष अपने परिवार के साथ घूमने और पिकनिक के लिए यहां पहुंचे थे, लेकिन झरने के पास अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे वे गहरे गढ्ढे में जा गिरे।

घटना के वक्त संतोष झरने के बिल्कुल पास उस स्थान पर खड़े थे जहां पत्थर बेहद फिसलन भरे थे। गिरने के दौरान वह चट्टानों से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद अन्य पर्यटकों ने तुरंत उन्हें केशकाल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद केशकाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस आस-पास मौजूद लोगों से बयान लेकर यह समझने की कोशिश कर रही है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।

स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि बारिश के मौसम में झरनों और फिसलन वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतें। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए झरने पर जाते समय सावधानी बरतना ज़रूरी है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Loving Newspoint? Download the app now