बलरामपुर, 4 मई . छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. एक घर के 35 वर्षीय नौकर ने पांच साल की मासूम बच्ची के साथ रेप कर फरार हो गया. बच्ची के रोने पर मां ने पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ. पूरी घटना सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के एक परिवार के घर राजकुमार नामक युवक नौकर के रूप में बीते दो वर्षों से काम कर रहा था. इसी दौरान शनिवार को वह दंपति की पांच साल की मासूम बच्ची को खिलाने के बहाने दूसरे कमरे में ले गया और उसके साथ रेप किया और बच्ची जब रोने लगी तो फरार हो गया. बच्ची को रोता देख उसकी मां ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने घटना की जानकारी दी. बच्ची के परिजनों ने घटना की शिकायत भटगांव थाने में दर्ज कराई. भटगांव पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.
इस संबंध में सूरजपुर एएसपी संतोष महतो ने आज रविवार को बताया कि, फरार आरोपित की तलाश में 2 पुलिस टीमों का गठन किया गया है. आरोपित की तलाश में उसके घर तक पुलिस पहुंची थी, लेकिन वह घर में नहीं मिला. एएसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
सीएसके और आशीष म्हात्रे का साथ लंबे समय तक बने रहने की उम्मीद : फ्लेमिंग
नीट (यूजी) परीक्षा: छात्रों को पास होने की है पूरी उम्मीद, तो कोई नर्वस
बर्कशायर हैथवे की वार्षिक बैठक में टैरिफ से लेकर एआई पर वॉरेन बफेट ने खुलकर रखी राय
ब्रिटेन की काउंटर-टेरर यूनिट ने 7 ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया
एमजीएम अस्पताल हादसा: सरकार ने की आर्थिक मदद की घोषणा, विपक्ष ने सरकार पर उठाया सवाल