Next Story
Newszop

राष्ट्र के साथ ही सामाजिक एवं सांस्कृतिक काे सुरक्षित करने के लिए आगे आएं पत्रकार : राजेन्द्र सक्सेना

Send Push

उत्तण्ड मार्तण्ड’ नामक भारत की प्रथम पत्रिका के संपादकीय में भी नारद जयंती का है उल्लेख

प्रयागराज,18 मई . ‘उत्तण्ड मार्तंड’ नामक भारत की प्रथम पत्रिका के संपादकीय में भी नारद जयंती का उल्लेख है. राष्ट्र की सुरक्षा के साथ ही सामाजिक एवं सांस्कृतिक काे बचाते हुए पत्रकारिता की आवश्यकता है. यह बात आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को हिंदुस्तानी अकादमी में विश्व संवाद केंद्र प्रयागराज काशी प्रांत के द्वारा वैचारिक गोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र काशी प्रान्त के मार्ग प्रमुख राजेन्द्र सक्सेना ने कही.

उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद देवलोक, पृथ्वी सहित सभी लोको के संचार वाहक थे. इसके साथ वह सांस्कृतिक, संगीत का संरक्षण करने का काम करते थे. राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु जनमत निर्माण में मीडिया की भूमिका, जिस पर वक्ताओं ने गहन विचार प्रस्तुत किए.

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए आचार्य सत्यकाम, कुलपति राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने कहा, “पत्रकार जो कहते हैं, लिखते हैं, वही समाज सत्य मानता है. इसीलिए पत्रकारों की भूमिका अत्यंत जिम्मेदारी पूर्ण होती है.” उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर भी चेताया और इसे पत्रकारिता के मूल्यों के प्रतिकूल बताया.

विषय प्रवर्तन संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ मुरार जी त्रिपाठी ने मीडिया की बदलती भूमिका को रेखांकित किया.

विचार गोष्ठी के विशिष्ट वक्ता एएनआई के ब्यूरो चीफ वीरेन पाठक ने प्रयागराज की पत्रकारिता की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को उजागर किया. उन्होंने 12 अगस्त 1942 की घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार 30 वर्षीय युवा लाल पद्मधर, ननका जी ने शहर कोतवाली में यूनियन जैक को उतारकर तिरंगा फहराया, जिसके लिए उन्हें बलिदान देना पड़ा. उन्होंने कहा कि “हमें समाज निर्माण के लिए पहले स्वयं को उस योग्य बनाना होगा.”

कार्यक्रम का प्रारंभ में देवर्षि नारद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. उक्त अवसर पर ‘राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु जनमत निर्माण में मीडिया की भूमिका’ विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपनी-अपनी विधाओं मे 5 ख्याति लब्ध मीडिया कर्मी पत्रकार वीरेंद्र पाठक, शरद द्विवेदी, मनीष मिश्रा , शिव पूजन सिंह को उनके विशिष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया.

गोष्ठी संचालन वसु पाठक एवं रितेश कुमार सिंह द्वारा किया गया. इस अवसर पर चारु मित्र, कृष्ण मनोहर, रितेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन बसु पाठक ने किया.

—————

/ रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now