गुवाहाटी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की पानबाजार महिला पुलिस ने बुधवार तड़के असमिया अभिनेत्री नंदिनी कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। नंदिनी को बीते 25 जुलाई को हुए हिट-एंड-रन मामले गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में 21 वर्षीय समीउल हक की जान चली गई थी। कई दिनों की पूछताछ और न्याय की मांग कर रहे छात्र समूहों एवं नागरिक समाज के बढ़ते दबाव के बीच यह गिरफ्तारी हुई है।
यह घटना 25 जुलाई की रात गुवाहाटी के दखिनगांव इलाके में हुई, जहां नलबाड़ी पॉलिटेक्निक के द्वितीय वर्ष के छात्र और गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) में अस्थायी कर्मचारी समीउल हक को कथित तौर पर कश्यप नामक एक तेज़ रफ़्तार वाहन ने टक्कर मार दी।वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए समीउल को पहले गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में और बाद में अपोलो अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अगली शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस हादसे के बाद राज्यभर में आक्रोश फैल गया है, अखिल असम पॉलिटेक्निक छात्र संघ (एएपीएसयू) ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई और त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद वाहन नहीं रुका, जिससे जनता का गुस्सा और भड़क गया।
पुलिस घटना के क्रम को फिर से जोड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और फॉरेंसिक साक्ष्यों की समीक्षा कर रही है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि अंतिम फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कानूनी प्रावधान जोड़े जा सकते हैं।
इस बीच, नंदिनी कश्यप के परिवार ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर घटना पर गहरा खेद व्यक्त किया है। उसकी मां ने बताया कि परिवार ने शुरू से ही समीउल की मदद करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि नंदिनी के पिता पैसे लेकर अस्पताल भी गए थे, लेकिन कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया और धमकाया।
उदासीनता के आरोपों का जवाब देते हुए, कश्यप की मां ने कहा कि पुलिस ने परिवार को सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक रूप से सामने आने से बचने की सलाह दी थी। उन्होंने नंदिनी के नाम पर पहले भी यातायात नियमों के उल्लंघन की खबरों पर भी बात की और स्पष्ट किया कि ये अपराध ड्राइवर ने किए थे, न कि अभिनेत्री ने।
शोकाकुल समीउल हक का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। ऑनलाइन और ज़मीनी स्तर पर उनके लिए समर्थन बढ़ रहा है। समीउल के शव को बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया। उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत के सही कारण का पता लगाने में अहम साबित होगी।——–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी अभियुक्तों के बरी होने पर पीड़ित पक्ष बोला, 'हमारे साथ ग़लत हुआ'
फरीदाबाद में साइबर ठगी के मामले में खाताधारक गिरफ्तार
अदाणी फाउंडेशन के कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे 13 में से आठ अभ्यर्थियों ने पास की अग्निवीर की परीक्षा
भूजल स्तर बढ़ाने में कारगर साबित हो रहा सरफेस बैरियर
जर्जर भवनों का तत्काल चिन्हितकरण कर नियमानुसार करें ध्वस्त:स्वायत्त शासन विभाग सचिव