Next Story
Newszop

नारनौलः हकेवि के शिक्षकों को आईसीएसएसआर से मिला 76 लाख का अनुदान

Send Push

नारनाैल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य डॉ देवेंद्र कुमार और उनकी अंतरविषयी शोध टीम को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) नई दिल्ली द्वारा 76 लाख रूपये का प्रतिष्ठित अनुसंधान अनुदान प्रदान किया गया है। यह शोध परियोजना 5 वर्षों की अवधि के लिए स्वीकृत की गई है।

मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने शोध टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह अनुसंधान समाज व नीति निर्माण पर सार्थक प्रभाव डालेगा तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के क्रियान्वयन को और अधिक प्रभावी व सुदृढ़ बनाने में मददगार साबित होगा। विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो पवन कुमार शर्मा ने भी अनुसंधान परियोजना के लिए शोध टीम को शुभकामनाएं दीं।

परियोजना के समन्वयक डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस शोध परियोजना का उद्देश्य हरियाणा राज्य में ‘डीडीयू.जीकेवाई’ योजना की गुणवत्ता, रोजगारपरक परिणामों और इसके सामाजिक-आर्थिक प्रभाव का मूल्यांकन करना है। यह परियोजना भारत की प्रमुख ग्रामीण कौशल विकास योजना के प्रभाव को समझने में सहायक सिद्ध होगी। साथ ही नीति निर्माण और अकादमिक विमर्श को भी समृद्ध करेगी।

इस परियोजना में विश्वविद्यालय के हकेवि में कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रो केशव सिंह रावत, दिल्ली विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग के प्रो सुनील कुमार, हकेवि में होटल एवं पर्यटन अध्ययन विभाग डॉ अनिल कुमार और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग की डॉ निधि बागरिया भी शोध टीम में विशेषज्ञ के रूप में सम्मिलित हैं।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now