हरदोई, 04 अप्रैल .
भारतीय जनता पार्टी का पैतालीसवां स्थापना दिवस शुक्रवार को जिला कार्यालय पर आयोजित हुआ.
कार्यशाला में जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी ने बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है. संगठन इस पर्व को बड़े धूम धाम से मनाएगा. सभी पदाधिकारी पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे साथ ही अपने अपने निजी कार्यालय एवं निवास पर भी ध्वज फहराएंगे. स्थापना दिवस पर बूथ स्तर तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को सभी बूथों पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल के चित्रों पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा. 7 से 12 अप्रैल तक गांव चलो अभियान आयोजित किया जाएगा. बताया कि अटल बिहारी वाजपेई जी के साथ कार्य किए हुए कार्यकर्ताओं को विशेष सम्मान किया जाएगा. 8 व 9 अप्रैल को प्रत्येक विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यों का अभिनंदन समारोह होगा.
14 अप्रैल बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर प्रत्येक गांव एवं नगर में स्थित अंबेडकर मूर्तियों पर माल्यार्पण कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कार्यशाला में बताया कि बूथ अध्यक्षों से लेकर मंडल अध्यक्षों को पार्टी के सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर जनता को साथ जोड़कर पार्टी की योजनाओं को प्रचारित करना है. जनपद हरदोई ने अब तक सभी कार्यक्रमों में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. आने वाले सभी कार्यक्रमों में सभी कार्यकर्ताओं को मिशन मोड पर कार्य करते हुए सभी कार्यक्रमों को सफल बनाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने जो वादे जनता से किए उन्हें पूरा करके दिखाया. भाजपा के शासनकाल में भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनके उभरा और तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसित है. देश का प्रत्येक नागरिक महिला, युवा, किसान वृद्ध सभी भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित हो रहा है. विपक्ष में बैठे दलों में भाजपा के बढ़ते जनाधार से खलबली मचने लगी है. उन्होंने सभी प्रपंचों को आजमा कर देख लिया पर जनता ने भाजपा का साथ नहीं छोड़ा. जनसेवा के माध्यम से भाजपा ने जनता के दिलों को जीत है. जनता में भाजपा के प्रति जो विश्वास बना है उसका आधार संगठन का अनुशासित कार्यकर्ता है.
कार्यशाला का संचालन जिला मंत्री नीतू चंद्रा ने किया.
कार्यशाला में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, नीरज श्रीकृष्ण शास्त्री, राम बहादुर सिंह, रामकिशोर गुप्ता, विद्याराम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, कर्मवीर सिंह चौहान, संदीप सिंह, प्रीतेश दीक्षित संजय सिंह गुड्डू जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा ओम वर्मा सत्येंद्र राजपूत जिला मंत्री अविनाश पांडे अजय शुक्ला मीना वर्मा राम नंदिनी वर्मा जय देवी राजपूत कोषाध्यक्ष डॉ अनुज गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक चार मंत्री संदीप अवस्थी कार्यालय मंत्री अतुल सिंह से मीडिया प्रभारी परेश गुप्ता सत्यम शुक्ला सौरभ सिंह प्रद्युम्न मिश्रा सभी मोर्चों के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्षगण एवं निवर्तमान मंडल अध्यक्षगण मौजूद रहे.
/ अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
IPL 2025: Lucknow Super Giants Edge Past Mumbai Indians in a Thriller by 12 Runs
जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 4 जवान शहीद, घायल ⁃⁃
Akash Ambani Reportedly Upset with Hardik Pandya After Mumbai's Defeat Against Lucknow Super Giants
ये 6 संकेत जो बताते हैं कि पुरुषों में हो रही है वीर्य की कमी! ⁃⁃
ITC Share: आईटीसी कंपनी का बिग मूव; इस फ्रोजन पैकेजिंग फूड कंपनी का किया अधिग्रहण, मंडे को शेयर भरेगा उड़ान !