कोलकाता, 22 अप्रैल . मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पश्चिम मिदनापुर के मेदिनीपुर कॉलेज मैदान में आयोजित प्रशासनिक सभा से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून को लेकर भड़की हिंसा की घटनाओं के बाद राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मई के पहले सप्ताह में मुर्शिदाबाद में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी.
ममता बनर्जी ने कहा कि हिंसा में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. साथ ही मृतकों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च भी सरकार उठाने को तैयार है. इसके अलावा, जिन परिवारों के घर और दुकानें हिंसा में क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें भी सरकारी सहायता दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कुछ बाहरी तत्वों ने स्थानीय लोगों को भड़का कर यह हिंसा करवाई. उन्होंने कहा कि इस साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार जरूरत पड़ने पर उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी.
उल्लेखनीय है कि वक्फ कानून में संशोधन के खिलाफ मुर्शिदाबाद, मालदा और राज्य के अन्य हिस्सों में बीते कुछ दिनों से व्यापक प्रदर्शन और हिंसा हुई है. मुर्शिदाबाद के सूती, जंगीपुर, शमशेरगंज और फरक्का जैसे इलाकों में हालात इतने बिगड़ गए कि हिंसक झड़पों में तीन लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए. कई लोगों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा.
/ ओम पराशर
You may also like
Health Tips- खाली पेट हींग का पानी पीने के फायदे पता है, आइए जानते हैं
रहस्यमयी जगह पर शुरू होगा सानिका और सरकार का नया सफर, सीरीज में आएगा नया मोड़
पहलगाम हमला निंदनीय, आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारने और जड़ से खत्म करने की जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
आईपीएल 2025: करोड़ों के भारतीय क्रिकेटर, रंग जमाने में रहे फेल
अंग्रेजों की 'फूट डालो और राज करो' नीति को भाजपा ने अपनाया : तारिक हमीद कर्रा