शिमला, 6 अप्रैल . राजधानी शिमला में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अब ठगों के निशाने पर आम जनता ही नहीं बल्कि वीआईपी भी आने लगे हैं. ताजा मामला प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह से जुड़ा है. उनके बैंक खाते से लाखों रुपये की ठगी का प्रयास किया गया. गनीमत रही कि बैंक अधिकारी की समझदारी से समय रहते सतर्कता बरती गई और एक बड़ी ठगी टल गई.
थाना बालूगंज में इस संबंध में यूको बैंक विधानसभा शाखा की मुख्य प्रबंधक प्रिया छाबड़ा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2) व 62 बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस पंजीकृत किया गया है.
शिकायत के मुताबिक यूको बैंक में मंत्री विक्रमादित्य सिंह के नाम से खाता संख्या संचालित है. बीते शनिवार को बैंक शाखा में एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को सचिवालय कार्यालय से बताया और मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खाते की शेष राशि की जानकारी मांगी. यही नहीं कॉलर ने मंत्री के किसी कार्य विशेष के लिए खाते से 7,85,521 रुपये का आरटीजीएस ट्रांसफर करने का अनुरोध भी किया.
हालांकि शाखा प्रबंधक प्रिया छाबड़ा ने कॉल की साख पर शक जताते हुए उसे सत्यापित करने का प्रयास किया और मंत्री विक्रमादित्य सिंह के निजी सचिव (पीएस) के संज्ञान में बात लाई गई. इसके बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकी कि मंत्री के स्टाफ से इस तरह की कोई कॉल नहीं की गई. बैंक ने फौरन हस्तांतरण प्रक्रिया रोक दी, जिससे यह बड़ा फर्जीवाड़ा टल गया. बैंक की सतर्कता और मंत्री के कार्यालय की समय रहते की गई प्रतिक्रिया से यह साइबर ठगी सफल नहीं हो पाई.
शिमला शहर के डीएसपी शक्ति चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए रविवार को बताया कि पुलिस ने कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कॉल डिटेल्स व तकनीकी पहलुओं के माध्यम से आरोपी की पहचान की जा रही है.
बता दें कि शहर में यह पहला मामला नहीं है जब किसी व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी का प्रयास किया गया हो. हाल ही में शिमला के एक युवक से सेक्सटॉर्शन के जरिये आठ लाख रुपये की ठगी की गई थी. अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित युवक से पहले दोस्ती की औऱ फिर वीडियो कॉल के जरिये आपत्तिजनक क्लिप बना ली और बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर रकम ऐंठ ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास की ख़बरों पर क्या कहा?
लंबे समय के बाद पेट्रोल और डीजल हुआ इतना सस्ता, घर से निकलने से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव
Rajasthan: अहमदाबाद में होगा एआईसीसी का सत्र, 1700 से अधिक कार्यकर्ता होंगे शामिल, पायलट ने कहा युवा नेता निभा रहे....
रोज एक अंजीर खाने से होते हैं यह 3 बड़े फायदे, आज जान ले
अमेरिका में खसरे से तीसरी मौत, बढ़ते मामलों के बीच कैनेडी ने पश्चिमी टेक्सास का दौरा किया