अंबिकापुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग के समस्त 06 जिलों से 850 श्रद्धालुओं का दल बुधवार को दोपहर 02:00 बजे विशेष ट्रेन के जरिए अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। उन्होंने सभी यात्री श्रद्धालुओं को सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष निरुपा सिंह, नगर निगम महापौर मंजूषा भगत एवं सभापति हरमिन्दर सिंह टिन्नी, जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्री रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक व्ही.के. उईके ने बताया कि सातवें चरण की इस यात्रा में सरगुजा जिले के 163 श्रद्धालु शामिल हैं। जिसमें नगर निगम अंबिकापुर से 29, नगर पंचायत सीतापुर से 07, नगर पंचायत लखनपुर से 07, जनपद पंचायत अंबिकापुर से 18, लखनपुर से 18, उदयपुर से 18, बतौली से 18, मैनपाट से 14, सीतापुर से 16, लुण्ड्रा से 18 लोग यात्रा पर गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
"कहानी मेरी" आत्मा की एक संगीतमय यात्रा का प्रतीक है: सोनू निगम
इनक्यूबेटिंग बिजनेस से ईबीआईटीडीए पहली तिमाही में 5 प्रतिशत बढ़कर 2,800 करोड़ रुपए रहा : अदाणी एंटरप्राइजेज
ओवल टेस्ट : हुसैन ने कहा, क्रिस वोक्स इंग्लैंड की गेंदबाजी के लिए अहम कड़ी
गुजरात दौरे पर उमर अब्दुल्ला ने की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और नर्मदा डैम की सराहना, बोले- यह नए भारत की पहचान है
गुलामी के युग में भी भक्ति और शक्ति से तुलसीदास ने जाग्रत रखी जनचेतना : सीएम योगी