Next Story
Newszop

लातुर नगर निगम आयुक्त ने खुद को गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास

Send Push

मुंबई, 6 अप्रैल . लातुर नगर निगम के आयुक्त बाबासाहेब मनोहरे ने शनिवार की रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर रूप से घायल मनोहरे को लातुर के सह्याद्रि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल में मनोहरे की हालत स्थिर बताई जा रही है. लातुर पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

बाबासाहेब मनोहरे के परिजनों के अनुसार आयुक्त शनिवार को अपने शासकीय आवास पर रात को परिवार के साथ भोजन करने के बाद

परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करते रहे. बाद वे अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे. इसके कुछ देर बाद उनके कमरे में से गोली चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य उनके कमरे की ओर भागे. मनोहरे को खून से लथपथ देखकर

परिजन उन्हें तुरंत लातूर के सह्याद्री अस्पताल ले गए. पिस्तौल से गोली चली गोली उनके सिर के दाहिने हिस्से में जा लगी.

सह्याद्री अस्पताल के निदेशक डॉ. हनुमंत किणीकर ने बताया कि बाबासाहेब मनोहरे को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनकी तत्काल सर्जरी की गई. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. उन पर उपचार का असर हो रहा है. घटना की सूचना मिलने पर लातूर के पुलिस अधीक्षक सोमाय मुंडे और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस मामले की छानबीन लातुर पुलिस कर रही है.

—————

यादव

Loving Newspoint? Download the app now