कैथल, 17 अप्रैल . जिला नगर योजनाकार अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि शहरी क्षेत्र पूण्डरी की राजस्व सम्पदा फतेहपुर में पांच एकड़ में पनप रही अवैध कालोनी में जिला प्रशासन की मदद से तोड़-फोड की कार्रवाई की गई. कालोनी की सड़क नेटवर्क को जे.सी.बी. की मदद से हटाया गया. इस कार्रवाई के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट मौके पर तैनात रहे.
उन्होंने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में शहरी क्षेत्र पूण्डरी की राजस्व सम्पदा फतेहपुर में अवैध कालोनी पनपने का मामला आया है, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भूस्वामियों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके कालोनी विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने बारे आदेश दिए गए थे. भू-स्वामियों द्वारा न तो मौके पर बनाई जा रही अवैध कालोनी को रोका गया और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया. इसके बाद तोड़ फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई. जिला नगर योजनाकार ने आमजन से आग्रह किया कि वे अनाधिकृत कालोनियों में प्लाट न खरीदें.
—————
/ मनोज वर्मा
You may also like
फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने क्यों मांगी माफ़ी, क्या कहा?
अगर खा रहे है चावल और रोटी साथ तो बढ़ा रहें हैं बहुत सी बीमारी,एक्सपर्ट की ये बातें खोल देंगी आंखें
Good Luck Signs : घर से निकलते समय आपके साथ हो जाएं ये 7 चीजें, तो मिल सकता है चारों दिशाओं से लाभ
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर का असर, पॉपुलर अमेरिकी कंपनी ने चीन में अपनी गाड़िया के निर्यात पर लगाई रोक
दिल्ली रात में क्यों तपती भट्टी बन रही? जानें लोगों पर क्या हो रहा इसका भीषण असर, जेब से भी कनेक्शन