राजगढ़, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) ।राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार के प्रयासों से ब्यावरा क्षेत्र में पांच शासकीय विद्यालयों के लिए लगभग तीन करोड़ 61 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत हुई है। इस स्वीकृत बजट में शासकीय हायरसैकेण्ड्री स्कूल मलावर,ग्राम जड़कड़ियाखेड़ी,सेमलापार, नापानेरा और बैरसिया के शासकीय हाईस्कूल में 15 अतिरिक्त कक्ष और छह प्रयोगशालाओं का निर्माण किया जाएगा, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा, वातावरण एवं प्रयोगात्मक अधिगम का अवसर मिलेगा।
राज्यमंत्री पंवार ने बुधवार को बताया कि यह राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत की गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण बुनियादी सुबिधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा को प्राथमिकता देती है, यह सौगात बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव को मजबूत करेगी। आगामी समय में अन्य विद्यालयों के उन्नयन के लिए भी लगातार प्रयास जारी रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य : महंत महादेव दास
हिन्दुस्तान जिंक़ और एआईएफएफ द्वारा जावर में उत्तर भारत की पहली टेक्नॉलोजी आधारित गल्र्स फुटबॉल एकेडमी की शुरूआत
जब मीना कुमारी को डाकुओं ने घेरा, चाकू दिखाकर की थी अजीबोगरीब मांग, जानें पूरी घटना
अमेरिका ने ईरान से कारोबार करने के कारण छह भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
मालेगांव ब्लास्ट : मेजर रमेश उपाध्याय बोले- कोर्ट ने किया बाइज्जत बरी, इसके लिए आभार