नई दिल्ली, 15 अप्रैल . ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता एस. सतीश कुमार को भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) के एथलीट आयोग का क्रमशः अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुना गया है. इन दोनों का कार्यकाल चार साल का होगा.
मीराबाई भारत की सबसे सम्मानित भारोत्तोलकों में से एक हैं, जिनके नाम कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड और ऐतिहासिक उपलब्धियां हैं. कुल भारोत्तोलन में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 205 किग्रा है, (स्नैच में 86 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा) जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है. उनका 88 किग्रा भार उठाकर स्नैच में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड है.
टोक्यो 2020 ओलंपिक में वह रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बनीं, जिसने देश में इस खेल के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण को चिह्नित किया. इससे पहले 2017 में उन्होंने विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली दो दशकों से अधिक समय में पहली भारतीय बनकर 22 साल की प्रतीक्षा को समाप्त किया.
सतीश ने गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता था. पुरुषों के 77 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए, उन्होंने कुल 317 किग्रा – स्नैच में 144 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 173 किग्रा भार उठाया. यह उनका लगातार दूसरा राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक था. इससे पहले उन्होंने 2014 में ग्लासगो में यह खिताब जीता था.
—————
दुबे
You may also like
Mayawati ने अब सपा के लिए बोल दी है ये बड़ी बात, कहा- दलितों के वोटों के स्वार्थ की खातिर...
Honda Elevate and Amaze Now Offered with Dealer-Fitted CNG Kits in India
कल का मौसम 18 अप्रैल 2025: दिल्ली और राजस्थान में चुभती गर्मी, उत्तराखंड में बारिश तो हिमाचल में आंधी-तूफान का अलर्ट, पढ़िए वेदर अपडेट
देवर ने कर दिया अपनी ही भाभी को प्रेग्नेंट तो फिर पति ने ले लिया ये बड़ा फैसला, अब पूरे गाँव में हो रही चर्चा ⑅
इस हफ्ते OTT पर मचेगा धमाल: हॉरर से लेकर हिस्ट्री तक, बना लें वीकेंड का एंटरटेनमेंट प्लान!