राजेंद्रग्राम से गोपालपुर जा रही थी बस
अनूपपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के अनूूूूूपपुर जिले में राजेंद्रग्राम से गोपालपुर जा रही यात्री बस लखौरा के पास स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग 12 यात्री सवार थे। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं। दुघर्टना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बस चालक संतोष जायसवाल ने बताया कि बस राजेंद्रग्राम से गोपालपुर जा रही थी। बस का अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे बस बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गई। भगवान ने सभी यात्रियों को बचा लिया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए पर हस्ताक्षर का साक्षी बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : आशीष कुमार चौहान
साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 03 अगस्त 2025 तक
मिशिगन के वॉलमार्ट में चाकूबाजी की घटना, 11 घायल
पराग ने पोस्ट में बताया 'सिम्बा' का दर्द, बोले- 'वो तुम्हें अपने पास महसूस करता है शेफाली'
बलरामपुर : शिव पार्वती के पुनर्मिलन का पर्व आज, सुहागिनें रखेंगी व्रत