फरीदाबाद, 5 अप्रैल . सराय मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार एक बड़ी घटना को टाला गया, जब एक ब्लू डार्ट कूरियर कंपनी की इको वैन में अचानक आग लग गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब वैन अपने गंतव्य से सेक्टर 37 के पास से यूटर्न करके लौट रही थी. गनीमत यह रही कि ड्राइवर और उसका साथी समय रहते वैन से सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. जानकारी देते हुए वैन ड्राइवर अवस्थी बालक राम ने बताया कि वह अपने साथी देवेंद्र के साथ नीलम-अजरौंदा स्थित ब्लू डार्ट ऑफिस से कूरियर पिकअप के लिए जा रहे थे, दो-चार ही रिटर्न कोरियर पिकअप किए थे. जैसे ही वे सराय मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक ऑटो चालक ने उन्हें बताया कि वैन के पिछले हिस्से से धुआं निकल रहा है. सूचना मिलने के बाद उन्होंने वैन को सडक़ के किनारे रोक दिया और दोनों ने तुरंत वैन से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद उन्होंने देखा कि धीरे-धीरे धुआं तेज हो गया और कुछ ही सेकेंडों में पूरी वैन आग की चपेट में आ गई. उन्होंने ने बताया कि वैन में आग इतनी तेजी से फैल गई कि महज 10 मिनट में पूरी वैन जलकर राख हो गई. फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंची, वैन पूरी तरह से जल चुकी थी. हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग को पूरी तरह बुझा लिया और स्थिति को काबू कर लिया. ड्राइवर ने बताया कि वैन में सीएनजी सिलेंडर भी फिट था, लेकिन समय रहते आग को बुझा लिया गया, जिससे सिलेंडर तक आग नहीं पहुंच पाई और बड़ा हादसा टल गया. प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वैन के इलेक्ट्रिकल वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.
/ -मनोज तोमर
You may also like
38 साल का आदमी, अब तक जो भी कहा सब सच निकला, 05 के लिए की गजब भविष्यवाणी ⁃⁃
इस गांव में घरवाले अपनी बेटियों से कराते हैं देह व्यापार, कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान ⁃⁃
समुद्र किनारे महिला को मिली एक अजीब चीज, रातोंरात बन गई करोड़पति, आपको मिले तो संभालकर रखना ⁃⁃
40°C के पार जाएगा पारा, 3 दिन लू का अलर्ट; दिल्ली में झुलसाएगी गर्मी….
पति को नशीली चाय पिला पड़ोसी बनाने लगी संबंध. जोश-जोश में पकड लिया गला फिर… ⁃⁃