– भारतीय वायु सेना मिग-29 और जगुआर विमानों के साथ हिस्सा लेगी
नई दिल्ली, 20 अप्रैल . संयुक्त अरब अमीरात के अल धफरा एयर बेस पर सोमवार से एक दर्जन देशों की वायु सेनाओं के बीच बहुराष्ट्रीय हवाई युद्ध अभ्यास ‘डेजर्ट फ्लैग’ शुरू होगा. इस हवाई अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारतीय वायु सेना की टुकड़ी रविवार को यूएई पहुंच गई है. इस अभ्यास में भारतीय वायु सेना मिग-29 और जगुआर विमानों के साथ हिस्सा ले रही है.
वायु सेना के मुताबिक एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग यूएई वायुसेना की ओर से आयोजित बहुराष्ट्रीय अभ्यास है, जिसमें भारतीय वायुसेना के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, फ्रांस, जर्मनी, कतर सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य, तुर्की, यूएई, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका की वायु सेनाओं की टुकड़ियां भाग लेंगी. यह अभ्यास 21 अप्रैल से 08 मई के बीच होगा.
इस अभ्यास का उद्देश्य दुनिया की कुछ सबसे सक्षम वायु सेनाओं के साथ परिचालन ज्ञान और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान के साथ जटिल और विविध लड़ाकू अभियानों को अंजाम देना है. इस तरह के अभ्यासों में भाग लेने से आपसी समझ और अंतर-संचालन क्षमता बढ़ती है और भाग लेने वाले देशों के बीच सैन्य सहयोग मजबूत होता है. भारतीय वायुसेना की भागीदारी इस अभ्यास में मित्र देशों के साथ रक्षा संबंधों और अंतर-संचालन क्षमता को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दर्शाती है.
—————————–
/ सुनीत निगम
You may also like
बूढ़े हो गए लेकिन अब भी नहीं मिली दुल्हन, घर कुंवारे बैठे हैं ये एक्टर्स, जाने क्यों नहीं हो रही शादी ˠ
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: तलाक के बाद पत्नी को भरण-पोषण की सीमा
सिर्फ 34 साल में 1 ही नाम से 3 बार बनी बॉलीवुड फिल्म, ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, मेकर्स हुए मालामाल ˠ
हरियाणा में घना कोहरा, नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, 10 वाहन आपस में टकराए, मचा हड़कंप “ ≁
पत्रालेखा ने अपने नाम और पहचान की अहमियत बताई