Next Story
Newszop

उत्तराखंड में बारिश जारी, कई जिलों में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

Send Push

देहरादून, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में रविवार रात से लगातार मूसलधार बारिश जारी है। मौसम विभाग और मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

इस चेतावनी के बाद देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। लगातार बारिश से प्रदेश की नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज उत्तराखंड में मौसम पूरे जोर पर है और भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। अगले पांच-छह दिन गढ़वाल में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है, जबकि कुमाऊं क्षेत्र में सामान्य बारिश की संभावना जताई गई है।

राज्य आपदा प्राधिकरण के सचिव विनोद सुमन ने सभी जिलों को सतर्क रहने के लिए अलर्ट जारी किया है। नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार सचेत कर रही है। हरिद्वार, ऋषिकेश समेत अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के नदी तटों पर गोताखोरों को भी तैनात किया गया है ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके।

राजधानी देहरादून में रविवार की देर रात से कई इलाकों में तेज बारिश जारी है, जबकि रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी और चंपावत में भी रविवार रात से बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा करें और सावधानी बरतें।

—–

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Loving Newspoint? Download the app now