नई दिल्ली, 24 मई . भारत के कूटनीतिक संवाद मुहिम के तहत दो और प्रतिनिधिमंडल विदेश रवाना हो गए हैं. तीन प्रतिनिधिमंडल पहले ही विभिन्न देशों की यात्रा पर हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बहरीन पहुंच गया. यहां उनका स्वागत भारत के राजदूत विनोद के. जैकब ने किया.
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बहरीन, कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया का दौरे पर है. वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राज़ील और कोलंबिया की यात्रा पर है.
ये प्रतिनिधिमंडल भारत की ‘क्रॉस-बॉर्डर आतंकवाद’ के खिलाफ अडिग नीति को रेखांकित करेंगे. सभी बैठकों और वार्ताओं में भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को प्रमुखता से रखा जाएगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर कहा कि इन सर्वदलीय पहल का उद्देश्य राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर आतंकवाद जैसे वैश्विक खतरे के खिलाफ भारत की एकजुट और स्पष्ट नीति को दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है.
———
/ अनूप शर्मा
You may also like
आपका भी X ठीक से नहीं कर रहा है काम, जानें कारण और कब तक होगा सुधार...
भारत की टेस्ट टीम पर मांजरेकर ने कहा, 'अजीब चयन, लेकिन धैर्य रखें'
एनएचआरसी ने दिल्ली पुलिस को पत्रकार द्वारा महिला के 'यौन शोषण' की जांच का दिया आदेश
पुंछ आतंकी हमले के पीड़ितों के बीच राहुल गांधी, बढ़ाया हौसला और दी सांत्वना
करनाल में 29 को होगा राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह : योगेंद्र राणा