Next Story
Newszop

ट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत, शव दाे हिस्साें में बंटा

Send Push

बीकानेर, 27 मई . जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में साेमवार देर रात झझू गांव के पास बाइक सवार युवक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया.

मृतक की पहचान 30 वर्षीय संपत नायक के रूप में हुई है, जो चक विजयसिंहपुरा गांव का रहने वाला था. संपत मजदूरी और ड्राइवरी का काम करता था और किसी काम से झझू से कोलायत की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि संपत का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया और दोनों हिस्से करीब दस फीट दूर जाकर गिरे. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कोलायत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

हेड कांस्टेबल लखपत ने बताया कि पोस्टमार्टम परिजनों के पहुंचने के बाद कराया जाएगा.

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now