बीकानेर, 27 मई . जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में साेमवार देर रात झझू गांव के पास बाइक सवार युवक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया.
मृतक की पहचान 30 वर्षीय संपत नायक के रूप में हुई है, जो चक विजयसिंहपुरा गांव का रहने वाला था. संपत मजदूरी और ड्राइवरी का काम करता था और किसी काम से झझू से कोलायत की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि संपत का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया और दोनों हिस्से करीब दस फीट दूर जाकर गिरे. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कोलायत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
हेड कांस्टेबल लखपत ने बताया कि पोस्टमार्टम परिजनों के पहुंचने के बाद कराया जाएगा.
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ.
—————
/ रोहित
You may also like
इंग्लैंड के महान टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया खुलासा, कहा- फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा...
मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल
Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल
Rajasthan : 41 जिलों में होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित, जारी किए गए ये आदेश...
बास्केटबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक बने मंत्री काश्यप