नई दिल्ली, 13 अप्रैल . सेवा भारती दिल्ली की ओर से रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘रन फॉर ए गर्ल चाइल्ड’ मैराथन में 5 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर महिला सशक्तिकरण और किशोरी विकास के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए एकजुटता दिखाई. यह कार्यक्रम दिल्ली की सेवा बस्तियों से आई महिलाओं और युवतियों के साथ-साथ बॉलीवुड, खेल, व्यवसाय, शिक्षा, प्रशासन एवं समाज सेवा से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों की सहभागिता का साक्षी बना.
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 5:00 बजे दीप प्रज्वलन और ज़ुम्बा, संगीत, जोकर एक्ट, सेवाधाम विद्यालय के छात्रों के योग प्रदर्शन के साथ हुई. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी, दिल्ली के उपराज्यपाल की पत्नी संगीता सक्सेना, केन्द्रीय खेल मंत्री की पत्नी अनीता मांडविया, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त मधुप तिवारी, ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, पैरा ओलंपिक पदक विजेता प्रीति पाल तथा सेवा भारती के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल की मौजूदगी रही.
मैराथन की तीन श्रेणियां रहीं:
• 10 किलोमीटर (टाइम रन)
• 5 किलोमीटर (फन रन)
• 3 किलोमीटर (फन रन)
प्रदीप जोशी ने युवाओं से समाज के विकास में सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि समाज का विकास ही राष्ट्र की प्रगति का आधार है. संगीता सक्सेना ने सेवा भारती के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए ऐसा वातावरण बनाना आवश्यक है, जिसमें महिलाएं स्वाभाविक रूप से सशक्त बन सकें. अनीता मांडविया ने कहा कि यह दौड़ समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मधुप तिवारी ने कहा कि सेवा भारती के महिलाओं एवं समाज के सशक्तिकरण की दिशा में अविस्मरणीय कार्य कर रही है.
योगेश्वर दत्त ने कहा, आज की नारी अब अबला नहीं, सबला बन चुकी है. हमें उनके मार्ग में बाधा बनने के बजाय उनके रास्तों को मजबूत करना चाहिए.
पैरा ओलंपियन प्रीति पाल और शतरंज खिलाड़ी वंतिका अग्रवाल ने भी उपस्थित जनसमूह को प्रेरित करते हुए लड़कियों को अपने सपनों को निडरता से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. वहीं आर.जे. रॉकी ने भी प्रतिभागियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया. सेवा भारती अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने कहा कि हम रन फॉर ए गर्ल चाइल्ड के माध्यम से हम वंचित और सुविधासंपन्न वर्गों को एक साझा मंच पर लाकर महिला सशक्तिकरण और समावेशन का संदेश दे रहे हैं.
सेवा भारती की सचिव एवं कार्यक्रम संयोजिका निधि आहूजा ने कहा कि दिल्ली के सेवा बस्तियों, पेशेवर धावकों और युवाओं से जिस तरह का उत्साह दिखाया, वह हमारे प्रयासों को बल देता है. यह दौड़ हमारे व्यापक अभियान का हिस्सा है—हमने सेवा बस्तियों में 153 किशोरी विकास केंद्र स्थापित किए हैं और हमारा लक्ष्य 1 लाख से अधिक बालिकाओं तक शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास की सेवाएं पहुंचाने का है.
विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों का रहा समर्थन
इस आयोजन को देश की कई प्रतिष्ठित हस्तियों का समर्थन प्राप्त हुआ, जिनमें अर्चना पाठक, सॉलिसिटर जनरल, ऐश्वर्या भाटी, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, मौनी रॉय, अभिनेत्री, पी.टी. ऊषा, अध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ, अदनान सामी, विशाल डडलानी, सोनल चौहान, सोनू निगम, विशाल मिश्रा (गायक व संगीतकार), रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली, सत्य प्रकाश सांगवान, अध्यक्ष, पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन, संजय अरोड़ा, पुलिस आयुक्त, दिल्ली शामिल हैं.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने 'हिमाचल प्रदेश दिवस' की दी शुभकामनाएं
आईपीएल 2025 : बेस्ट फिटनेस में न होने के बावजूद धोनी ने हिम्मत नहीं हारी- बांगर
उत्तर प्रदेश : मोदीनगर में 11 साल की बच्ची के साथ ठेले वाले की छेड़छाड़, हिरासत में आरोपी
Skip Swift, Choose Maruti Wagon R: A Feature-Packed Hatchback at a Budget-Friendly Price
iQOO Z10 Full Review: Power-Packed Battery Meets Stylish Design — But Is It Worth It?